सचिन वाझे को सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की शिकायत, NIA कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2021 02:17 PM2021-04-03T14:17:54+5:302021-04-03T14:37:12+5:30

महाराष्ट्र: सचिन वाझे ने सीने में दर्द की शिकायत की है। साथ ही उसके वकील का कहना है कि वाझे के हार्ट में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज है और मेडिकल सहायता की जरूरत है।

Sachin Vaze advocate claims heart blocks and pain in chest NIA seeks medical report | सचिन वाझे को सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की शिकायत, NIA कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट

सचिन वाझे को सीने में दर्द और हार्ट ब्लॉकेज की शिकायत (फाइल फोटो)

Highlightsसचिन वाझे को सीने में दर्द की शिकायत, वकील ने कहा- हार्ट में है दो 90 प्रतिशत ब्लॉकेजसचिन वाझे के वकील ने एनआईए कोर्ट से वाझे को मेडिकल सहायता मुहैया कराने की मांग की हैमुकेश अंबानी के घर से पास मिली संदिग्ध गाड़ी और मनसुख हीरेन मौत के मामले में जांच के घेरे में है वाझे

मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों से भरी गाड़ी रखने और मनसुख हीरेन की मौत के मामले की जांच में घिरे सचिन वाझे की मेडिकल रिपोर्ट NIA कोर्ट ने मांगी है। कोर्ट ने ये रिपोर्ट सचिन वाझे के वकील के आवेदन पर मांगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस के पूर्व अफसर वाझे के वकील ने गुरुवार को एनआईए कोर्ट से वाझे को मेडिकल सहायता देने संबंधी सिफारिश की थी। वकील के अनुसार सचिन वाझे ने सीने में दर्द की शिकायत की है और उनके हार्ट में दो 90 प्रतिशत ब्लॉकेज हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार वाझे के वकील रौनक नाइक ने कहा है कि उन्होंने कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह की मांग की है जो आगे के कदम में बारे में बता सकेंगे। इसके बाद कोर्ट ने शनिवार को वाझे की मेडिकल रिपोर्ट की मांग की है।

क्या है सचिन वाझे की गिरफ्तारी से जुड़ा पूरा मामला

वाझे को शनिवार को ही NIA कोर्ट में भी पेश किया जाना है। वाझे को मुकेश अंबानी के घर के पास मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही एनआईए का कहना है कि ठाणे के बिजनेस मैन मनसुख हीरेन की मौत के तार भी वाझे से जुड़े हैं।  

बता दें कि 25 फरवरी को अंबानी के घर के पास एक एसयूवी मिली थी। इसमें जिलेटिन की छड़े बरामद हुई थी। साथ ही एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी। बाद में ये बात सामने आई थी कि गाड़ी मनसुख हीरेन की है और कुछ समय पहले चोरी हो गई थी।

हालांकि, 6 मार्ट को हीरेन की संदिग्ध हालत में लाश मिली। इसे पहले आत्महत्या बताया गया लेकिन पत्नी के आरोपों के बाद मामले की जांच शुरू हुई और तार अब सचिन वाझे तक भी आ गए हैं। बताया जा रहा है कि वाझे पहले से मनसुख हीरेन को जानता था और अंबानी के घर के पास संदिग्ध एसयूवी भी उसने रखी थी।

Web Title: Sachin Vaze advocate claims heart blocks and pain in chest NIA seeks medical report

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे