रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता के दिल्ली स्थित फार्म हाउस में गोलीबारी, सुरक्षाकर्मी घायल

By भाषा | Updated: May 31, 2020 17:44 IST2020-05-31T17:44:35+5:302020-05-31T17:44:35+5:30

पुलिस ने बताया कि आरपीआई के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद शकील सैफी के फार्म हाउस पर यह घटना हुई।

RPI leader's firing in Delhi's farm house, security personnel injured | रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता के दिल्ली स्थित फार्म हाउस में गोलीबारी, सुरक्षाकर्मी घायल

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsवरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस के द्वार पर जमीन पर खून के निशान मिले।पुलिस के बयान के मुताबिक नाथ ने बताया कि एक व्यक्ति फार्म हाउस में दाखिल हुआ।

नयी दिल्लीरिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के एक नेता के दिल्ली स्थित फार्महाउस में हुई गोलीबारी में वहां तैनात एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक रविवार को हुयी इस घटना में एक अज्ञात व्यक्ति ने गोलीबारी की। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) ए कॉन ने बताया कि 50 वर्षीय हरिनाथ के पैर में गोली लगी है और उसे बालाजी एक्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आरपीआई के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद शकील सैफी के फार्म हाउस पर यह घटना हुयी। यह फार्महाउस बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में स्थित है। उल्लेखनीय है कि आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले हैं और वह अभी केंद्र में सामाजिक न्याय राज्यमंत्री हैं। पुलिस ने बताया कि सैफी फार्म हाउस में परिवार के साथ रहते हैं।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फार्महाउस के द्वार पर जमीन पर खून के निशान मिले। पुलिस के बयान के मुताबिक नाथ ने बताया कि एक व्यक्ति फार्म हाउस में दाखिल हुआ और उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। नाथ के मुताबिक उस व्यक्ति ने चार-पांच गोलियां चलाई।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहित की धारा-307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र कानून की विभिन्न धाराओं के तहत निहाल विहार थाने में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस हमलावर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 

Web Title: RPI leader's firing in Delhi's farm house, security personnel injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे