Rohtak liquor shop: दुकान में बैठ पी रहे थे शराब?, अचानक चलने लगी बुलेट, 4 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 3 को उड़ाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2024 15:07 IST2024-09-21T15:05:50+5:302024-09-21T15:07:19+5:30
Rohtak liquor shop: तीन से चार बदमाश मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

सांकेतिक फोटो
Rohtak liquor shop:हरियाणा के रोहतक जिले में बोहर गांव के पास शराब की दुकान पर तीन से चार अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी की जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘घटना बृहस्पतिवार की रात उस समय हुई जब कुछ लोग शराब की दुकान पर बैठे थे।’’ उन्होंने कहा कि तीन से चार बदमाश मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और एक किशोरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 41.5 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20.75 लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की यह खेप ओडिशा से दिल्ली तक ट्रेन के जरिए लाई गई थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान अनीता (45), अमन राणा (26) एवं एक नाबालिग लड़की के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि इन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।