UP: BJP विधायक की मां के साथ लूट-पाट, कटर से कानों में कट मारकर झपटमारों ने छिन ली बालियां
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 14, 2022 08:24 IST2022-09-14T08:23:10+5:302022-09-14T08:24:07+5:30
आपको बता दें कि झपटमारों ने पहले भाजपा नेता की मां से उनकी अंगूठी छीनने की कोशिश की थी। जब वे इसे छिनने में असफल रहे तो वे उमकी कान की बालियां छिन कर वहां से फरार हो गए।

फोटो सोर्स: Facebook Page Pradeep Chaudhary
लखनऊ: झपटमारों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रदीप चौधरी की मां के कान की बालियां छीन लीं, जिसके संबंध में विजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना शुक्रवार की है जब बुलंदशहर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां संतोष देवी (80) प्रताप विहार में सड़क किनारे टहल रही थीं, तभी बाइक सवार दो युवकों ने तमंचे से डराकर उनकी अंगूठी छीनने की कोशिश की। जब वे अंगूठी छीनने में विफल रहे तो उन्होंने कटर से उसके कानों में कट मार दिया और बालियां छीन लीं।
भाजपा नेता ने दर्ज कराया केस
पुलिस ने बताया कि विधायक की मां यहां प्रताप विहार में अपने छोटे बेटे जीतपाल के साथ रहती हैं। जब विधायक को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को फोन किया और सोमवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई।
झपटमारों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का हुआ है गठन
मामले में बोलते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच और झपटमारों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज और अभिसूचना के जरिए जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।