Road Accident Video: तेज रफ्तार कार का कहर; 3 को मारी टक्कर, हवा में उड़े लोग
By अंजली चौहान | Updated: September 3, 2024 17:23 IST2024-09-03T17:22:01+5:302024-09-03T17:23:03+5:30
Road Accident Video: महाराष्ट्र के गोंदिया में एक तेज़ रफ़्तार कार ने राजमार्ग से उतरकर तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में एक मामला दर्ज किया गया है।

Road Accident Video: तेज रफ्तार कार का कहर; 3 को मारी टक्कर, हवा में उड़े लोग
Road Accident Video:महाराष्ट्र के गोंदिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिससे देखने वाले के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे का भयावह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में एक तेज रफ्तार कार ने हाईवे से उतरकर तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना कथित तौर पर 2 सितंबर की है लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज 3 सितंबर को वायरल हो रहा है।
वीडियो में, उस दिल दहला देने वाले पल को देखा जा सकता है जिसमें कार ने सड़क के किनारे बैठे दो लोगों और एक साइकिल सवार को टक्कर मारी।
#Maharashtra के #Gondia में हुआ खतरनाक सड़क हादसा..एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे बैठे 3 लोगों को उड़ाया..पूरी घटना सीसीटीवी में कैद..घटना 2 सितंबर की है..सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया..हादसा गोंदिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ@indiatvnewspic.twitter.com/sdysUAFSEm
— Atul singh (@atuljmd123) September 3, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब दो ट्रक चालक और साइकिल सवार गोंदिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने मौजूद थे। ट्रक चालक गोरेगांव से आए थे और तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पहले सड़क के पास आराम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, कार चालक तेज गति से गोंदिया शहर के गणेश नगर की ओर जा रहा था। इस कार को 24 वर्षीय खोमेश उरकुडे नाम का व्यक्ति चला रहा था।
घायल ट्रक चालकों की पहचान हेमराज राउत और कादिर शेख के रूप में हुई है। तीनों घायलों का गोंदिया के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है।