सड़क हादसे में घायल युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी, पढ़ें पूरी खबर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2024 14:07 IST2024-01-30T13:48:15+5:302024-01-30T14:07:49+5:30
नोएडा में सड़क पर घायल युवक की बाइक उठा ले गए चोर, थाना दादरी क्षेत्र की घटना

सड़क हादसे में घायल युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी, पढ़ें पूरी खबर
Accident in Noida: थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि बुलंदशहर के निवासी पीड़ित के भाई गौरव कुमार ने बीती रात को घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में गौरव ने बताया कि 24 जनवरी को उनका भाई शुभम भास्कर, पुत्र किरण पाल अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दादरी के जीटी रोड से निकल रहा था। शिकायत के अनुसार, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने शुभम की बाइक को टक्कर मार दी जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, जब वह अपने भाई की मोटरसाइकिल की खोज में घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि किसी ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में की गई शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।