Road Accident: केरल में तीन मरे, दंतेवाड़ा में 5 लोगों की गई जान, दोनों हादसे में कई घायल
By भाषा | Updated: May 4, 2020 15:28 IST2020-05-04T15:28:40+5:302020-05-04T15:28:40+5:30
भारत में हर साल कई लाख लोग रोड दुर्घटना में मारे जाते हैं। केरल में सड़क हादसे में तीन लोग की जान चली गई। कई लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। (file photo)
कोच्चिः केरल के एरनाकुलम जिले में एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना रविवार की रात नौ बजे हुई जब मुवत्तुपुझा पुलिस थानांतर्गत वालकोम क्षेत्र में एक कार एक इमारत से जा टकराई। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार दो लोग और सड़क किनारे इमारत में रहने वाले तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए बेसिल जॉर्ज नामक व्यक्ति ने मलयालम फिल्मों में काम किया था।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश बहार नाले के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पल्लव ने बताया कि कार जगदलपुर से बारसूर की ओर रवाना हुई थी। जब वह गणेश बहार नाले के पास पहुंची तब घने जंगल की वजह से कार चालक शायद मोड़ का अंदाजा नहीं लगा सका और कार पेड़ से जा टकराई।
इस घटना में कार सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता सुरेंद्र ठाकुर (45), रामधार पांडे (42), अनिल परसूल (30), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान सुखलाल पांडे (25) और राजशेखर लंबाडी (23) शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया सभी बीजापुर जिले के निवासी थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जगदलपुर से कार्य पूर्ण होने के बाद बीजापुर लौट रहे थे, तब रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
बरेली में दो सड़क दुर्घटनाओं में मां बेटी समेत चार लोगों की मौत
बरेली जिले की सीमा से सटे इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मां और बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गयी। प्रस्तावित टोल प्लाजा के पास एक ट्रक ने सोमवार शाम एक बाइक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार महिला और उसकी दुधमुंही बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ दूसरी घटना में बड़े बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी पर सवार दो लड़कियों को टक्कर मार दी, इसमें दोनों लड़कियों की मौत हो गई।
बरेली के एस.पी. देहात डॉ. संसार सिंह ने बताया कि थाना फरीदपुर के गांव केसरपुर स्थित फैक्टरी में पीलीभीत के जहानाबाद थाने के उयरसड़ निवासी सूरजपाल (32) सोमवार शाम पत्नी ऊषा (28) और बच्ची मोहिनी (पांच माह) के साथ बाइक से हाईवे पर जा रहे थे।
हाईवे पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास विपरित दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ऊषा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटी मोहिनी की अस्पताल ले जाते समय मौत गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दूसरी घटना बरेली शहर के समीप थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र के बालीपुर गांव का है, जहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार किशोरी और सहेली को टक्कर मार दी। दोनों की मौत हो गई। पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है।