Road Accident: एसयूवी और ट्रक में टक्कर, सड़क हादसों में 11 लोग की मौत, 5 अन्य घायल, कई घर में मातम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 23, 2023 15:09 IST2023-02-23T15:07:47+5:302023-02-23T15:09:35+5:30

Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार एसयूवी ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और सात साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। 

Road Accident mp up police SUV and truck collided 11 people died in road accidents 5 others injured | Road Accident: एसयूवी और ट्रक में टक्कर, सड़क हादसों में 11 लोग की मौत, 5 अन्य घायल, कई घर में मातम

ट्रक चालक बृजेश (30) तथा ट्रैक्टर चालक मोहम्मद बिलाल (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Highlightsकैराना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।कैराना से कांधला जा रही एक कार कैराना थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के पास आगे जा रहे ट्रक से जा टकरायी।ट्रक चालक बृजेश (30) तथा ट्रैक्टर चालक मोहम्मद बिलाल (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Road Accident:उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में कई घर के चिराग बुझ गए। रोड दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू कर दी। 

मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार एसयूवी ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और सात साल के बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कैराना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसयूवी ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी

शाहजहांपुर जिले में बृहस्पतिवार को दो सड़क हादसों में चार युवकों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। धार के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बाग थाना क्षेत्र के लोगनसारी गांव में एसयूवी ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

जिससे इस पर सवार जगदीश भील (27) और रंजीत भिलाला (30) घायल हो गए। सिंह ने कहा कि लोगों के गुस्से के डर से एसयूवी चालक ने तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की और इस दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई।

एसयूवी छोड़कर घटनास्थल से भाग गया

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान जगालिया भील (55), इदु भील (35), सीताबाई भील (30) और किरण भील (7) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि चालक एसयूवी छोड़कर घटनास्थल से भाग गया जिसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

यूपी पुलिस ने बताया कि कैराना से कांधला जा रही एक कार कैराना थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के पास आगे जा रहे ट्रक से जा टकरायी। हादसे में कार सवार आदिल (25), शुएब (26) और सादिक (27) नामक युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज सुबह थाना रोजा अंतर्गत गुरी चौकी के पास ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर हो गयी जिसमें ट्रक चालक बृजेश (30) तथा ट्रैक्टर चालक मोहम्मद बिलाल (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में ट्रक में बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जायसवाल ने बताया एक अन्य हादसे में थाना सिधौली अंतर्गत कोरोकुइया के पास एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार शिवा (25) और दीपक (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Road Accident mp up police SUV and truck collided 11 people died in road accidents 5 others injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे