Road Accident in Shahjahanpur: खुशी, रफ्तार और मातम?, ट्रक-कार में भिड़ंत, राहुल कुमार, विनय शर्मा, आकाश और गोपाल की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2025 11:58 IST2025-01-25T11:57:36+5:302025-01-25T11:58:27+5:30
Road Accident in Shahjahanpur: राहुल कुमार (25), विनय शर्मा (27), आकाश (22) और गोपाल (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

file photo
Road Accident in Shahjahanpur:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने बताया कि थाना अल्लाहगंज के अंतर्गत गोरा तथा दहेना गांव के रहने वाले कुछ लोग शुक्रवार रात 11:00 बजे विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे और उनकी कार कटेली गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
एसपी ने बताया कि इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार राहुल कुमार (25), विनय शर्मा (27), आकाश (22) और गोपाल (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाला, जिनमें से चार की मौत हो चुकी थी।
राजेश ने अल्लाहगंज थाने के प्रभारी ओम प्रकाश के हवाले से बताया की सूचना के बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के बाद घायलों को तत्काल ही राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पेड़ गिरने से ऑटोरिक्शा चालक की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पेड़ गिरने से 60 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर डोंबिवली शहर में हुई इस घटना में ऑटोरिक्शा चालक रामदीन रामरत्न लोधी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात पिनाहट थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक ट्रैक्टर और ऑटोरिक्शा की टक्कर हो गई। उसने बताया कि तिपहिया वाहन पर सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ये सभी भूतेश्वर से लौट रहे थे। पिनाहट थाने के प्रभारी (एसएचओ) ब्रह्मपाल ने बताया, ‘‘घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां बैकुंठी देवी (35) और गंगा देवी (30) ने दम तोड़ दिया।’’ पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।