Road accident: 8 लोगों की मौत और 12 घायल?, महराजगंज, शाहजहांपुर और कासरगोड में हादसा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 12:15 IST2025-03-04T12:14:33+5:302025-03-04T12:15:27+5:30
Road accident: फरेंदा थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग के पास उनकी कार का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गयी।

सांकेतिक फोटो
Road accident: महराजगंज जिले में मंगलवार सुबह सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग पर टायर फटने के कारण एक कार के पलटने की घटना में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा 11 अन्य छात्राएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि अलग-अलग विद्यालयों की 14 छात्राएं सुबह कार से बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग के पास उनकी कार का टायर अचानक फट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गयी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार चांदनी पटेल (15), गायत्री गौड़ (17) और प्रीति (16) की मौत हो गयी। घटना में वाहन चालक और 11 अन्य छात्राएं घायल हो गईं। सभी को धानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि मृत छात्राओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
उप्र : दो ट्रकों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
शाहजहांपुर जिले में ट्रकों के बीच में दबने से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों की मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने मंगलवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली—लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ से आगे, एक मोटरसाइकिल बरेली की ओर जा रही थी जिस पर दो युवक सवार थे।
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के आगे एक ट्रक जा रहा था और एक ट्रक उसके पीछे था। मोटरसाइकिल बीच में थी। इसी बीच, सम्भवत: आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी आयु 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
केरल : कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल
उत्तरी केरल के कासरगोड जिले में जांच चौकी के पास एक कार के ‘डिवाइडर’ से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर मंजेश्वर के पास वामनजूर में हुई।
पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान किशन कुमार, जनार्दन एवं अरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के उप्पिनंगडी निवासी रतन गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को अस्पताल ले जाया गया है।