सड़क दुर्घटनाः मालदा-हिसार में 8 की मौत और 4 घायल?, चार दोस्तों की कार पेड़ से टकराई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 14:21 IST2025-03-06T14:20:46+5:302025-03-06T14:21:50+5:30

Road accident: वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे उस समय हुई जब गजोल के हियाघर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-512 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा (टोटो) को टक्कर मार दी।

Road accident 8 killed 4 injured in Malda-Hisar car four friends collides with tree | सड़क दुर्घटनाः मालदा-हिसार में 8 की मौत और 4 घायल?, चार दोस्तों की कार पेड़ से टकराई

सांकेतिक फोटो

Highlightsदुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।गंभीर बताए जाने पर मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।अल्ताफ हुसैन और समसुद्दीन शेख, जबकि घायल की पहचान निजामुद्दीन शेख के रूप में हुई है।

Road accident: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे उस समय हुई जब गजोल के हियाघर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-512 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा (टोटो) को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया, ‘‘इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।’’ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया गया जबकि घायल की हालत गंभीर बताए जाने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि देवताला क्षेत्र निवासी पीड़ित मछली और सब्जियों का व्यापार करते थे। उन्होंने बताया कि उनके गजोल जाते समय यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ललित भुइमाली (60), अल्ताफ हुसैन (42) और समसुद्दीन शेख (60) जबकि घायल की पहचान निजामुद्दीन शेख (55) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि रिक्शे को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पुराने मालदा के नारायणपुर इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

इस दुर्घटना में पत्थरों से लदा एक ट्रक पहले एक उत्खनन मशीन से टकराया और फिर एक कार शोरूम में जा घुसा। उन्होंने बताया कि कार शोरूम के सुरक्षा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए।

हरियाणा में सड़क हादसे में चार की मौत

हरियाणा के हिसार जिले में एक विवाह समारोह से लौट रहे चार दोस्तों की कार पेड़ से टकरा गई जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार देर रात हरिकोट गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान अंकुश, हितेश और निखिल के रूप में हुई है।

सभी हिसार के अलग-अलग गांवों के निवासी थे। हादसे की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चारों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Web Title: Road accident 8 killed 4 injured in Malda-Hisar car four friends collides with tree

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे