रेवाड़ी गैंगरेप: आरोपी लड़कों का सुराग देने वालों को दिया जाएगा ईनाम, जल्द ही जारी होगा स्केच

By भारती द्विवेदी | Updated: September 15, 2018 17:45 IST2018-09-15T13:10:12+5:302018-09-15T17:45:13+5:30

Rewari gang-rape case: इस मामले में पुलिस तीन आरोपी बता रहे हैं, जबकि परिवार वालों का कहना है कि आरोपियों की संख्या ज्यादा थी।

rewari gangrape: People who will give hint on the culprits will be rewarded, sketch to be published soon | रेवाड़ी गैंगरेप: आरोपी लड़कों का सुराग देने वालों को दिया जाएगा ईनाम, जल्द ही जारी होगा स्केच

एसपी नाजनीन भसीन

नई दिल्ली, 15 सितंबर: रेवाड़ी गैंगरेप मामले की जांच की लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। एसआईटी की चीफ नाजनीन भसीन प्रेस कांफ्रेस करके आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा की है। प्रेस कांफ्रेंस में नाजनीनी ने कहा है कि लड़कों का सुराग देने वालों को एक लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा। साथ ही पत्रकारों के सवाल का जवाब देते बताया कि मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है। रेप के बाद से ही आरोपी लड़के फरार हैं। जल्द ही तीन ही आरोपियों की फोटो और स्केच जारी किए जाएंगे। 


रेवाड़ी गैंगरेप मामला क्या है?

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 12 सितंबर को तीन लड़कों ने कोचिंग जाने के दौरान सीबीएसई की टॉपर छात्रा को किडनैप किया था। फिर घर से दूर ले जाकर नशीली चीज खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। रेप करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को वापस महेंद्रगढ़ के एक बस स्टॉप के पास फेंका दिया था। पीड़िता 2016 में सीबीएससी बोर्ड की टॉपर रह चुकी है और टॉप करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुकी है।

पुलिस पर आरोप है कि पहले उन्होंने इस मामले में केस दर्ज करने में आनाकानी की थी। हालांकि मामले तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच के लिए एसआईटी के साथ ही कई अलग-अलग जांच टीम का गठन किया गया है। पुुलिस ने तीनों आरोपी पंकज, मनीष और नीशू की पहचान कर ली है लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया था। जहां रेप की पुष्टि हो चुकी है। वहीं छात्रा की मां ने पुलिस पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 'सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बाद मोदी जी ने मेरी बेटी को सम्मानित किया था। मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं।'

English summary :
The Special Investigation Team (SIT) has been constituted to investigate the Rewari gang-rape case. Chief of the SIT, Najainin Bhasin, has announced a prize for the people who will provide the information of the accused in Rewari gang rape case. In the Press Conference, SIT chief Najainin Bhasin said that those who will give clues of accused boys will be given a prize of one lakh rupees.


Web Title: rewari gangrape: People who will give hint on the culprits will be rewarded, sketch to be published soon

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे