डीएनए टेस्ट से 25 साल बाद इस तरह पकड़ा गया रेपिस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Updated: December 12, 2018 14:39 IST2018-12-12T14:39:53+5:302018-12-12T14:39:53+5:30

जिस वक्त ये हादसा हुआ था पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई थी, आरोपी ने किसी नवविवाहित जोड़े को बंदूक की नोंक पर लूटना चाहा था पर जब इस जोड़े ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो उसने पति की हत्या कर दी और पत्नी के साथ रेप किया है।

rapist arrested after 25 year incident in america taxes | डीएनए टेस्ट से 25 साल बाद इस तरह पकड़ा गया रेपिस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

डीएनए टेस्ट से 25 साल बाद इस तरह पकड़ा गया रेपिस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

अमेरिका के टेक्सास में बलात्कार और हत्या के करीब 25 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए गए व्यक्ति को जहरीला इंजेक्शन देकर मौत की नींद सुला दिया गया।

हंट्सविले की टेक्सास राज्य कारागार में बंद एल्विन ब्रेजाइल (43) पर आरोप था कि उसने शादी के महज दस दिन बाद ही इस नवविवाहित जोड़े को बंदूक की नोंक पर लूटना चाहा था पर जब इस जोड़े ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो उसने डग्लस व्हाइट (27) को गोली मार दी और उसकी पत्नी लाउरा व्हाइट (23) से दुष्कर्म किया। 

घटना के समय महज 18 साल के रहे ब्रेजाइल को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही लेकिन साल 2001 में उसे एक दूसरे यौन हमले के मामले में पकड़ा गया तो उसका जब डीएनए टेस्ट किया गया तो यह भेद खुला कि वह ही लाउरा व्हाइट के साथ बलात्कार का दोषी भी है।

ब्रेजाइल ऐसा 13 वां दोषी था जिसे इस राज्य में पिछले एक साल में मौत की सजा दी गई है जबकि शेष अमेरिका में केवल 11 लोगों की ही मृत्युदंड दिया गया है। 

Web Title: rapist arrested after 25 year incident in america taxes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :rapeरेप