Rampur Crime: स्कूटी को लेकर झगड़ा, महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर डंडे से की कुटाई, मामला क्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 18:04 IST2024-05-29T18:02:52+5:302024-05-29T18:04:09+5:30

Rampur Crime: पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि खजूरिया थाने में तैनात आरजू नामक महिला सिपाही ने मंगलवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार के कक्ष में घुसकर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और डंडे से पिटाई की।

Rampur Crime Fight scooter female constable threw chilli powder eyes police station head beat stick accused suspended departmental action  ordered | Rampur Crime: स्कूटी को लेकर झगड़ा, महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर डंडे से की कुटाई, मामला क्या

सांकेतिक फोटो

Highlightsसिपाही को निलम्बित करके विभागीय कार्यवाही की जा रही है। खजूरिया थाने में आरजू और अमृता नामक महिला कांस्टेबल तैनात हैं। दोनों महिला सिपाहियों में झगड़ा हो गया।

Rampur Crime: रामपुर जिले के खजूरिया थाने में स्कूटी क्षतिग्रस्त होने के विवाद में एक महिला सिपाही ने थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसकी डंडे से पिटाई कर दी। इस मामले में आरोपी सिपाही को निलम्बित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि खजूरिया थाने में तैनात आरजू नामक महिला सिपाही ने मंगलवार को थानाध्यक्ष राजीव कुमार के कक्ष में घुसकर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और डंडे से पिटाई की।

उन्होंने बताया कि सिपाही को निलम्बित करके उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि रामपुर के खजूरिया थाने में आरजू और अमृता नामक महिला कांस्टेबल तैनात हैं। आरोप है कि अमृता आरजू की नयी स्कूटी लेकर गयी थी मगर वह एक दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गयी तथा इसी को लेकर दोनों महिला सिपाहियों में झगड़ा हो गया।

आरजू नयी स्कूटी दिलाने की मांग कर रही थी। उन्होंने बताया कि मामला थानाध्यक्ष राजीव कुमार तक पहुंचा। उनके मुताबिक, आरोप है कि कुमार ने अमृता का पक्ष लिया, जिससे आरजू नाराज हो गयी और मंगलवार को जब थानाध्यक्ष अपने कार्यालय कक्ष में बैठे थे तथा वीडियो कांफ्रेंस हो रही थी, तभी सिपाही आरजू वहां पहुंच गयी और कुमार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उसकी डंडे से पिटाई कर दी।

Web Title: Rampur Crime Fight scooter female constable threw chilli powder eyes police station head beat stick accused suspended departmental action  ordered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे