राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा मामला देखने को मिला है। जिससे हर कोई हैरान है। यहां एक भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मृतक तीन फरवरी को अपने दोस्त की बेटी को कुछ खिलौना दिलाने के लिए ले गया था लेकिन वहां के लोगों को लगा कि वो बच्ची से छेड़ख़ानी कर रहा है। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद मृतक को अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां बुधवार 21 फरवरी को उसकी मौत हो गई। एएनआई एजेंसी के मुताबिक मृतक कानपुर का रहनेवाला था और जयपुर के एक कारखाने में काम करता था।
वहीं, ऐसा एक मामला अरूणाचल प्रदेश में भी देखने को मिला था। जह दो बलात्कारियों को भीड़ ने थाने से निकाल कर बेहरहमी से पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। इन दोनों बलात्कारियों पर 12 साल की लड़की के रेप और मर्डर का चार्ज था।