Rajasthan: चांदी के कड़े के लिए महिला की निर्मम हत्या, गला रेता फिर काट लिए दोनों पैर; गहने लेकर फरार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2025 11:08 IST2025-04-22T11:07:23+5:302025-04-22T11:08:46+5:30
Rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक चौंकाने वाली घटना में 50 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसकी चांदी की पायलें लूट ली गईं।

Rajasthan: चांदी के कड़े के लिए महिला की निर्मम हत्या, गला रेता फिर काट लिए दोनों पैर; गहने लेकर फरार
Rajasthan: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र मे रविवार को एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी और उसके दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गये। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उर्मिला देवी (50) रविवार को अपने खेत पर लकड़ियां लेने गई थी तभी अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी और दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य मांगों को लेकर नाराज ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा धरना सोमवार को सहमति के बाद समाप्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के प्रयास जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।