लाइव न्यूज़ :

जयपुर: बलात्कार और हत्या मामले में पॉक्सो अदालत ने महज 11 दिनों में दिया फैसला, दोषियों को सुनाई फांसी की सजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2022 18:00 IST

पॉक्सो अदालत ने दोषी पाए गए 27 वर्षीय सुल्तान औ 62 वर्षीय छोटूलाल को मात्र 11 कार्य दिवस में ही मृत्युदंड की सजा सुनाई। जबकि तीसरे नाबालिग दोषी को किशोर सुधार गृह में भेजा गया है।  

Open in App
ठळक मुद्देजज ने अभियुक्तों को दोषी मानते हुए सुनाई फांसी की सजा11 कार्य दिवस में आया पॉक्सो अदालत का फैसला

जयपुर: राजस्थान की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म और उसकी हत्या किए जाने के मामले में दो अभियुक्तों को दोषी मानते हुए शुक्रवार को फांसी की सजा सुनाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अदालत के इस फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 

जज ने अभियुक्तों को दोषी मानते हुए सुनाई फांसी की सजा

राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि बूंदी की विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो अदालत ने बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में दोषसिद्ध अपराधी सुल्तान और छोटूलाल को फांसी की सजा सुनाई। लाठर ने बताया कि पुलिस बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाले अपराधों को लेकर संवेदनशील है। 

11 कार्य दिवस में आया अदालत का फैसला

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अपराधियों की पहचान, गिरफ्तारी और साक्ष्य एकत्रित कर ‘केस ऑफिसर स्कीम’ के तहत अपराधियों को सजा दिलाने की पुख्ता कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अदालत ने 11 कार्यदिवस में ही अभियुक्तों को सजा सुनाई है। बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने यहां एक बयान में बताया कि 23 दिसंबर 2021 को बसोली थाना क्षेत्र के घने जंगलों में एक नाबालिग की निर्वस्त्र लाश मिली थी। 

अपराध के 12 घंटों के भीतर सलाखों के पीछे थे आरोपी

पुलिस की 200 से अधिक जवानों की टीम ने 12 घंटे में ही अपराधियों को पकड़ लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने तीन कार्य दिवस में पॉक्सो अदालत में चालान पेश किया और जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिये प्रकरण को ‘केस ऑफिसर स्कीम’ में लिया। अदालत ने सुल्तान (27) व छोटूलाल (62) को मात्र 11 कार्यदिवस में ही मृत्युदंड की सजा सुनाई। 

तीसरे नाबालिग दोषी को किशोर सुधार गृह में भेजा 

वहीं इस मामले में तीसरे नाबालिग आरोपी को किशोर सुधार गृह भेजा गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने अदालत के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में पॉक्सो एक्ट का पहला मामला है, जिसमें दो दोषियों को एकसाथ फांसी की सजा सुनाई गई है। गहलोत ने कहा, ‘‘हर राज्य से ऐसी खबरें लगातार आती रहती हैं जो पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। इसको ध्यान में रखकर हमने राज्य में कई नवाचार किए। इन सभी नवाचारों के कारण आज प्रदेश में हर पीड़िता को न्याय सुनिश्चित हो पा रहा है।' 

सीएम ने कहा- हमारी सरकार आने के बाद पॉक्सो के तहत 8 दोषियों को दी गई फांसी

उन्होंने कहा-हमारी सरकार आने के बाद पॉक्सो एक्ट के मामलों में आठ दोषियों को फांसी, 137 से अधिक लोगों को आजीवन कारावास समेत कुल 620 से अधिक दोषियों को सजा सुनाई गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिला अपराधों के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा एवं अदालत के माध्यम से इनको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

टॅग्स :पोक्सोकोर्टजयपुरराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

बॉलीवुड चुस्कीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा

भारतबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे राउज एवेन्यू कोर्ट के जज विशाल गोगने को की बदलने की मांग

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत