कुरकुरे खाने के लिए तीन दुकानों के ताले तोड़ शख्स ने चुराए 20 रुपये, राजस्थान के फतेहपुर में सामने आया अजब मामला

By विनीत कुमार | Updated: March 31, 2022 13:12 IST2022-03-31T13:00:29+5:302022-03-31T13:12:55+5:30

सीकर के फतेहपुर में एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा है जिसने कुरकुरे खाने के लिए तीन दुकानों के ताले तोड़ और 20 रुपये चुरा लिए थे। दुकानदारों ने ताले टूटे होने की शिकायत पुलिस से की थी।

Rajasthan Sikar Fatehpur man stole 20 rupees by breaking locks of three shops to eat kurkure | कुरकुरे खाने के लिए तीन दुकानों के ताले तोड़ शख्स ने चुराए 20 रुपये, राजस्थान के फतेहपुर में सामने आया अजब मामला

कुरकुरे खाने के लिए तीन दुकानों के तोड़े ताले (फाइल फोटो)

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले ने पहले तो कई व्यापारियों की नींद उड़ा दी थी पर जब पूरी असलियत सामने आई तो हर कोई और हैरान रह गया। दरअसल ये पूरा मामला फतेहपुर के मेन दुर्गा मार्केट से जुड़ा है।

इस इलाके में कुछ दुकानों के ताले टूटे हुए थे। व्यापारियों ने जब सुबह ये मंजर देखा तो उनके मन में डर फैल गया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए ताला तोड़ने वाले चोर को धर दबोचा पर कहानी तमाम आशंकाओं से कहीं अलग निकली।

कुरकुरे खाने के लिए चोर ने की थी चोरी!

इस इलाके में आसिफ नाम के शख्स ने तीन अलग-अलग दुकानों के तारे एक रात में तोड़ दिए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उसने सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया और उसे यहीं से आसिफ का सुराग मिला।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और आसिफ को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि वह मानसिक रूप से स्थिर नहीं था। ये बात भी सामने आई कि उसने इन दुकानों से केवल 20 रुपये चुराए थे क्योंकि वह कुरकुरे खाना चाहता था। पुलिस ने बताया है कि अब शख्स के घरवालों को बुलाया जा रहा है और इसका इलाज कराने के लिए कहा जाएगा।

Web Title: Rajasthan Sikar Fatehpur man stole 20 rupees by breaking locks of three shops to eat kurkure

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे