Rajasthan: रहमान ने कुवैत से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पाक महिला से शादी कर उसे लाया भारत, जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Updated: August 15, 2024 16:25 IST2024-08-15T16:25:55+5:302024-08-15T16:25:55+5:30

राजस्थान के रहमान ने कुवैत से ही अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया और वहां पाकिस्तान मूल की महिला से शादी कर ली, जिसका नाम मेहविश है। हालांकि जब 35 वर्षीय रहमान भारत लौटा तो जयपुर एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

Rajasthan: Rehman gave triple talaq to his wife over phone from Kuwait, married a Pakistani woman and brought her to India, arrested from Jaipur airport | Rajasthan: रहमान ने कुवैत से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पाक महिला से शादी कर उसे लाया भारत, जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Rajasthan: रहमान ने कुवैत से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, पाक महिला से शादी कर उसे लाया भारत, जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Highlightsरहमान की पाकिस्तानी महिला से मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थीउसने सऊदी अरब में उससे शादी कर लीजबकि अपनी भारतीय बेगम फरीदा बानों को फोन पर तालक दे दिया

जयपुर: देश में अब ट्रिपल तलाक अवैध हो चुका है। लेकिन फिर भी इससे जुड़े मामले रुके नहीं है। आए दिन कोई न को मामला सामने आता रहता है। ताजा मामला राजस्थान का है, जहां एक रहमान नाम के शख्स ने कुवैत से ही अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया और वहां पाकिस्तान मूल की महिला से शादी कर ली, जिसका नाम मेहविश है। हालांकि जब 35 वर्षीय रहमान भारत लौटा तो जयपुर एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

रहमान की मेहविश से मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी और सऊदी अरब में उसने शादी कर ली। वह पिछले महीने टूरिस्ट वीजा पर राजस्थान के चुरू आई थी, जहां उसके परिवार ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया और उसके माता-पिता के साथ रहने लगी। इस बीच, 27 जुलाई को रहमान की 29 वर्षीय पत्नी फरीदा बानो, जो हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली है, ने अपने पिता के साथ फोन पर तीन तलाक देने के आरोप में रहमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। 

फरीता बानो ने यह भी शिकायत की कि रहमान और उसके परिवार ने दहेज के लिए उसे परेशान किया और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बार-बार पैसे या बाइक की मांग की। रहमान ने यहां तक ​​कह दिया कि वह ज्यादा दिन उसके साथ नहीं रहने वाला है। परिणामस्वरूप, उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया क्योंकि वह उस समय कुवैत में था।

हनुमानगढ़ पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही आरोपी को पकड़ लिया। अधिकारियों ने पहले उससे पूछताछ की और फिर उसे थाने लाया गया और अगले दिन गिरफ्तारी की कार्यवाही शुरू की गई। रहमान और फरीदा बानो की शादी 17 मार्च 2011 को हुई थी और उनके एक बेटा और एक बेटी है। वह कुवैत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करता था। उसके खिलाफ आधिकारिक शिकायत तब दर्ज की गई जब वह महविश को चूरू ले गया।

हनुमानगढ़ के सर्किल ऑफिसर रणवीर सिंह ने बताया कि रहमान ने पाकिस्तानी महिला महविश से शादी की थी। मामला प्रकाश में आने के बाद उसकी पहली पत्नी ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने यह भी संकेत दिया था कि महविश पाकिस्तानी जासूस हो सकती है और उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए।

पुलिस के अनुसार, रहमान और उसकी पहली पत्नी फ़रीदा बानो के बीच पहले भी अनबन हो चुकी है और मामले की आगे की जाँच के बाद अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध होगी। मेहविश के पास भारत के लिए 45 दिनों का पर्यटक वीज़ा है। 

Web Title: Rajasthan: Rehman gave triple talaq to his wife over phone from Kuwait, married a Pakistani woman and brought her to India, arrested from Jaipur airport

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे