राजस्थान: कोर्ट जाते समय वकील का हुआ अपहरण, बदमाशों ने फिरौती मांगे 15 लाख रुपये

By धीरेंद्र जैन | Published: June 21, 2020 06:41 PM2020-06-21T18:41:39+5:302020-06-21T18:43:26+5:30

अपहृत वकील के परिजनों की सूचना पर दौसा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मोबाइल नंबरों के आधार पर साइबर सेल ठिकाना तलाश करने का प्रयास कर रही है।

Rajasthan: Lawyer kidnapped while going to court, miscreants ask for ransom of Rs 15 lakh | राजस्थान: कोर्ट जाते समय वकील का हुआ अपहरण, बदमाशों ने फिरौती मांगे 15 लाख रुपये

परिजनों की सूचना पर दौसा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Highlightsवकील का अपहरण कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। वकील को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।

जयपुर: प्रदेश के दौसा जिले में एक वकील का अपहरण कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। अपहृत वकील के भाई द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि मेरा भाई रमेश सैनी सुबह कोर्ट जाने के लिए अपनी कार से रवाना हुआ था। दोपहर में लगभग 3 बजे पिताजी के मोबाईल पर रमेश के नंबर से कॉल आया। 

काॅल करने वाले ने रमेश के हिण्डौन स्थित खेडी गांव में होने के बात कहकर दोनों को आने को कहा। जब दोनो पिता-पुत्र खेड़ी पहंुचे तो वहां दो लोगों ने रमेश को छोड़ने की एवज में 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पिता ने कहा कि पहले रमेश से मिलवाओ, लेकिन बदमाशों ने मिलवाने से मना कर दिया और रुपये नहीं देने पर रमेश को जान से मारने की धमकी दी।

परिजनों की सूचना पर दौसा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मोबाइल नंबरों के आधार पर साइबर सेल ठिकाना तलाश करने का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस ने देर रात अपहृताओं से पीड़ित को छुडाने का दावा किया है, लेकिन अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

Web Title: Rajasthan: Lawyer kidnapped while going to court, miscreants ask for ransom of Rs 15 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे