Rajasthan ki khabar: नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे

By भाषा | Updated: May 27, 2020 15:32 IST2020-05-27T15:32:04+5:302020-05-27T15:32:04+5:30

राजस्थान के करौली में दर्दनाक हादसा हुआ। एनीकट मे नहाने गए तीन युवक की डूबने से मौत हो गई। तीन युवक सेना की तैयारी कर रहे थे। रोज सुबह दौड़ लगाने जाते थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan karauli Three youths died due to drowning bathing, preparing to join army | Rajasthan ki khabar: नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत, सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे

परिजनों ने तीनों शवों का बिना पुलिस को सूचित किये अपने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। (file photo)

Highlightsतीनों युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे और प्रतिदिन दौड़ लगाने के लिये घर से सुबह निकलते थे।तलाशी के लिये भोपुर नदी के पास पहुंचे तो दो युवकों के शव पानी में तैरते दिखे। एक युवक का शव मिट्टी में दबा था।

जयपुरः राजस्थान के करौली जिले में अलीपुरा गांव के तीन युवकों की एनीकट में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि अलीपुरा गांव निवासी केशव गुर्जर (19), बालकृष्ण गुर्जर (20), श्यामसिंह गुर्जर (21) की बालघाट थाना क्षेत्र के भोपुर नदी के एनीकट (नदी के किनारे जमा पानी) में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि तीनों युवक सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे और प्रतिदिन दौड़ लगाने के लिये घर से सुबह निकलते थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह घर से निकले तीनों युवकों के परिजन बुधवार सुबह जब तलाशी के लिये भोपुर नदी के पास पहुंचे तो दो युवकों के शव पानी में तैरते दिखे। एक युवक का शव मिट्टी में दबा था। परिजनों ने तीनों शवों का बिना पुलिस को सूचित किये अपने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी है।

फर्रुखाबाद जिले में बुधवार को ट्रक से टक्कर लगने के कारण मोटरसाइकिल सवार पिता—पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एटा जिले में पिंजरी बडहापुर जसरथपुर निवासी लालू राठौर (35) अपनी पत्नी अनुराधा (32) और छह साल के बेटे अर्पित को मोटरसाइकिल पर बैठाकर हरदोई के औबदपुर लोनार स्थित अपनी ससुराल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि रास्ते में इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजेपुर थाना क्षेत्र में जैनापुर के निकट एक ट्रक ने राठौर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे राठौर और अर्पित की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि इस घटना में गम्भीर रूप से घायल अनुराधा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक रघुनन्दन को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

वर्चस्व की लड़ाई में हाथी की मौत

राजाजी बाघ अभयारण्य की चीला रेंज में वर्चस्व की लड़ाई में बुरी तरह घायल हुए एक हाथी की मौत हो गयी है। अभयारण्य के निदेशक अमित वर्मा ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र पर वर्चस्व को लेकर गत सोमवार सुबह इस हाथी का एक बड़े हाथी से चीला रेंज में जबरदस्त संघर्ष हुआ था, जिसे चीला के वनकर्मियों ने भी गश्त के दौरान देखा था।

उन्होंने बताया कि इस लड़ाई के दौरान बड़े हाथी ने इस हाथी के पिछले हिस्से में दांतों से कई गहरे घाव बना दिये थे, जिसके कारण घायल हाथी का काफी खून बह रहा था। वन विभाग का मानना है कि संभवत: इसी घायल हाथी ने चीला पावर हाउस कॉलोनी के पीछे सोमवार शाम एक व्यक्ति प्रेम लाल :55: को कुचलकर मार दिया था। हाथी की अत्यधिक रक्तस्राव होने से मंगलवार को मौत हो गयी। मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

Web Title: Rajasthan karauli Three youths died due to drowning bathing, preparing to join army

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे