डेढ़ करोड के डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार, खाद की आड़ में की जा रही थी तस्करी

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 16, 2020 20:21 IST2020-07-16T20:21:07+5:302020-07-16T20:21:07+5:30

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार खाद की बिल्टी पर ट्रक चालक द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी।

Rajasthan jaipur One arrested Doda post one and a half crores smuggling being done under guise of fertilizer | डेढ़ करोड के डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार, खाद की आड़ में की जा रही थी तस्करी

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से डोडा पोस्त के 39 क्विंटल खेंप बराबद हुई जिसकी कीमत एक करोड़ पचास लाख आंकी गई है। (file photo)

Highlightsमुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुर से जवाजा की ओर आ रहे एक ट्रक में डोडा पोस्त की भारी खेंप आ रही है।पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और इस दौरान भीम की ओर से आ रहे एक ट्रक को तलाशी के लिए रोकने पर वह नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा।

जयपुरः राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान भीम की ओर से आ रहे एक ट्रक के डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का 39 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार खाद की बिल्टी पर ट्रक चालक द्वारा डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपअधीक्षक हीरालाल सैनी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुर से जवाजा की ओर आ रहे एक ट्रक में डोडा पोस्त की भारी खेंप आ रही है।

पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और इस दौरान भीम की ओर से आ रहे एक ट्रक को तलाशी के लिए रोकने पर वह नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने चालक को दबोच लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से डोडा पोस्त के 39 क्विंटल खेंप बराबद हुई जिसकी कीमत एक करोड़ पचास लाख आंकी गई है।

ट्रकों की आमने सामने की भिडंत से लगी आग, 4 की मौत  

राजस्थान के लाडनूं में नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में 3 लोग जिन्दा जल गए जबकि एक अन्य की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह होने से पहले की है जब एक केमिकल से भरा ट्रक डीडवाना की ओर से आ रहा था। वहीं गेहूं से भरा एक अन्य ट्रक डीडवाना जा रहा था। दोनों में जोरदार टक्कर हो गई और इसके बाद उनमें आग लग गई। हादसे में तीन की मौके पर एवं एक अन्य की अस्पताल मंे इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक सालासर और दूसरा ट्रक सिरसा का बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने दोनों की क्षेत्रों की पुलिस को इस हादसे की सूचना दे दी है ताकि मृतकों की शिनाख्त में मदद मिल सके। 

आवासन मंडल का एसीई 25 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

एसीबी ने आवासन मंडल के एडिशनल चीफ इंजीनियर (एसीई) को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्वत की राशि ए श्रेणी के बिजली ठेकेदार से म्ॅै क्1 का पंजीयन करने की एवज में मांगी थी। एसीबी को आरोपी एसीई मनोज गुप्ता के खिलाफ घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थी।

सत्यापन में शिकायत सहीं पाए जाने के बाद जब ठेकेदार घूस की राशि लेकर मनोज गुप्ता के आफिस पहुंचा और जैसे ही उसने राशि मनोज गुप्ता को दी। एसीबी की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि मनोज गुप्ता की पत्नी आईएएस है। एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी त्रिवेणी नगर का निवासी है।

आरोपी के खिलाफ बिजली ठेकेदार ने पंजीयन की एवज में ने 35 हजार की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी और सौदा 25 हजार में तय हुआ।लेकिन आरोपी दो दिन के लिए बाहर चला गया और सत्यापन नहीं हो सका। सत्यापन होने के बाद ठेकेदार ने आरोपी से फोन पर बात की तो उसने आफिस रकम लेकर बुलाया। वहीं आफिस में घूस लेते वक्त एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Rajasthan jaipur One arrested Doda post one and a half crores smuggling being done under guise of fertilizer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे