जयपुर में दर्दनाक घटना, पति-पत्नी ने दो बेटों के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी की, कर्ज से परेशान था परिवार
By विनीत कुमार | Updated: September 19, 2020 15:14 IST2020-09-19T15:14:12+5:302020-09-19T15:14:12+5:30
जयपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों का शव उनके घर में मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस फिलहाल इसे सुसाइड मान कर चल रही है। साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।

जयपुर में एक परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
राजस्थान के जयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के कानौता थाना क्षेत्र के जामडोली इलाके में शनिवार को एक परिवार के चार सदस्य अलग अलग कमरों में लटके पाये गये। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
पुलिस के अनुसार पति और पत्नी यशवंत सोनी, ममता सोनी सहित उनके दो बेटे भारत और अजीत शनिवार सुबह मकान के अलग-अलग कमरों में लटके पाये गये। मामले का पता उस समय चला जब यशवंत सोनी का भाई सुबह उनके घर गया।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका किसी से आर्थिक विवाद चल रहा था। इस कारण कारण वे मानसिक दबाव में थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा कि यशवंत सोनी ज्वैलरी का कारोबार करते थे। परिवार भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा था और रोज-रोज कर्ज के पैसे मांगे जाने से परेशान भी था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार यह परिवार अलवर का रहने वाला था और पांच साल से जयपुर में सर्राफा का काम कर रहा था।
जयपुर की इस घटना दिल्ली के बुराड़ी इलाके की घटना की याद दिला दी है जहां एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे। 1 जुलाई, 2018 को दिल्ली पुलिस को घर में परिवार की सबसे बुजुर्द सदस्य दादी समेत दस सदस्यों की लाश मिली थी। पुलिस ने तब कहा था कि 11 परिवार के सदस्यों की मौत 'किसी अनुष्ठान के दौरान हुई दुर्घटना' के कारण हुई।
(भाषा इनपुट)