जयपुरः बजरी माफिया के हमले में एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 22, 2020 21:34 IST2020-09-22T21:33:17+5:302020-09-22T21:34:09+5:30

एएसआई नरेन्द्र सिंह कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डाबिच गांव में गश्त पर थे। इसी दौरान डीडावता की ओर से बजरी से भरा डंपर आता देख उन्होनें उसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने उन पर गाडी चढ़ाने की कोशिश की और डंपर भगा ले गया।

Rajasthan jaipur Five policemen including ASI injured gravel mafia attack, try to drive | जयपुरः बजरी माफिया के हमले में एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

फागाी थाने के एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने पास की ढाणी के घरों में छुपकर जान बचाई।

Highlightsफागी तहसील के विनोदीलाल पुरा में बजरी माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने पास की ढाणी के घरों में छुपकर जान बचाई। बजरी माफिया अपने साथियों को भी भगाकर ले गये। कुछ देर में लगभग दो दर्जन लोग कार में लाठी भाटे भरकर लाए और पुलिस पर हमला कर दिया।

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर की फागी तहसील के विनोदीलाल पुरा में बजरी माफियाओं द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है।

बजरी माफियाओं के इस हमले में एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार फागी थाने के एएसआई नरेन्द्र सिंह कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ डाबिच गांव में गश्त पर थे। इसी दौरान डीडावता की ओर से बजरी से भरा डंपर आता देख उन्होनें उसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने उन पर गाडी चढ़ाने की कोशिश की और डंपर भगा ले गया।

पुलिस ने पीछा किया और विनोदीलालपुरा के पास पत्थरों से रोड ब्लाॅक कर डंपर को रोकने की कोशिश की तो चालक फरार हो गया। बजरी से भरी अन्य ट्रेक्टर ट्राॅली वहां पहुंची तो पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान एस्काॅर्ट कर रहे 2 युवक बाइक पर और कुछ युवक कार में आए व पुलिस से उलझने लगे।

कुछ देर में लगभग दो दर्जन लोग कार में लाठी भाटे भरकर लाए और पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमें फागाी थाने के एएसआई सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने पास की ढाणी के घरों में छुपकर जान बचाई। बजरी माफिया अपने साथियों को भी भगाकर ले गये। 

हाथी की सवारी बंद होने के आर्थिक तंगी की मार झेल रहे महावत ने की आत्महत्या

जयपुर के आमेर इलाके में हाथी सवारी बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे एक महावत ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सवेरे हाथी गांव में रहने वालों को इसका पता चलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस के अनुसार मृतक महावत राजपाल मूलतः बिहार का रहने वाला था और कई वर्षों से जयपुर में ही रह रहा था। कोरोना संक्रमण के चलते आमेर में हाथी की सवारी पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही राजपाल परेशान था। उसके साथी उसे दिलासा देते की जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।

लेकिन बीती रात राजपाल का सब्र जवाब दे गया और आर्थिक तंगी से परेशान राजपाल ने बीती रात खुद को फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने राजपाल के परिजनो को इसकी सूचना भेज दी है।उल्लेखनीय है कि कोरोना की मार के चलते लंबे समय से हाथी सवारी पर बैन के चलते महावत बेरोजगार हो गये है और कई महीनों से काम नहीं होने के कारण खाली हाथ बैठे आर्थिक तंगी की मार से जूझने को विवश है।

मंगेतर के शादी से मना करने पर युवती ने दी अपनी जान

जयपुर के मानसरोवर में युवती से दोस्ती, शादी के वादे और चार साल तक अफेयर के बाद जब युवक ने युवती से विवाह करने से मना का दिया, तो दुखी पीडिता ने मौत को गले लगा लिया। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि जयपुर के बनीपार्क निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की मौत के बाद दीपक नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि उनकी बेटी और दीपक में चार साल से दोस्ती थी। परिजनों को भी इसकी जानकारी थी। दोनों मंगतेर थे और जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन अचानक कुछ दिन से दीपक ने दूरी बनाना शुरू कर दिया और विवाह से इंकार कर दिया। यह सदमा बेटी सह नहीं सकी और अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

भीलवाड़ा में एक करोड़ की अवैध शराब के चालक एक गिरफ्तार

राजस्थान में भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने बाईपास पर आज तड़के एक कंटेनर से एक करोड़ की कीमत की अवैध शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर से हरियाणा निर्मित शराब के 1325 कार्टन जब्त किये गये।

जानकारी के अनुसार  शराब से भरा कंटेनर अजमेर की ओर से गुजरात की तरफ जा रहा था। जिसमें हरियाणा निर्मित शराब के अवैध तस्करी किये जाने की मुखबिर से सूचना मिली। इस पर आबकारी विभाग ने नाकाबंदी कर कंटेनर को भीलवाडा के पास नाकाबंदी कर रोका और तलाशी ली तो अवैध शराब बरामद हुई।

अजमेर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी और आबकारी थाना भीलवाड़ा शहर की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें कंटेनर से शराब की तस्करी की जा रही थी। 

Web Title: Rajasthan jaipur Five policemen including ASI injured gravel mafia attack, try to drive

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे