थाने में मारपीट का आरोप, युवक की मौत, सभी सस्पेंड, 23 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By धीरेंद्र जैन | Published: July 27, 2020 07:26 PM2020-07-27T19:26:21+5:302020-07-27T19:26:21+5:30

जानकारी के अनुसार झालावाड़ रोड निवासी राजेश मीणा द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज करने पर उसकी मां इन्द्राबाई ने फोन पर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर दो पुलिसकर्मी राजेश को पकडकर थाने ले आए।

Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot Accusation assault police station death young man all suspended 23 policemen line spot | थाने में मारपीट का आरोप, युवक की मौत, सभी सस्पेंड, 23 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ झालावाड़ रोड से मोर्चरी तक जुलूस निकाला। (file photo)

Highlightsमामले में थानेदार को सस्पेड कर पूरे थाने को लाइन हाजिर का दिया गया है। थाने में 23 पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने हिरासत में राजेश से मारपीट की जिसके चलते उसकी वहीं पर मौत हो गई।परिजनों को सूचना दी कि राजेश की तबीयत खराब है, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किये जाने पर परिजनों ने हंगामा मचा दिया।

जयपुरः राजस्थान के झालावाड़ जिले के खानपुर में शनिवार रात हिरासत में हुई एक युवक की मौत के बाद मचे बवाल और मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाते हुए हंगामा कर जुलूस निकाला गया।

उक्त मामले में थानेदार को सस्पेड कर पूरे थाने को लाइन हाजिर का दिया गया है। थाने में 23 पुलिसकर्मी तैनात हैं। जानकारी के अनुसार झालावाड़ रोड निवासी राजेश मीणा द्वारा शराब पीकर गाली-गलौज करने पर उसकी मां इन्द्राबाई ने फोन पर थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर दो पुलिसकर्मी राजेश को पकडकर थाने ले आए।

पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने हिरासत में राजेश से मारपीट की जिसके चलते उसकी वहीं पर मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी कि राजेश की तबीयत खराब है, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किये जाने पर परिजनों ने हंगामा मचा दिया।

मृतक के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ झालावाड़ रोड से मोर्चरी तक जुलूस निकाला। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस की दो घंटे की मारपीट से राजेश की मौत हुई है और अब थानेदार एवं समाज के लोग प्रलोभन देकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। 

Web Title: Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot Accusation assault police station death young man all suspended 23 policemen line spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे