जयपुर (14 फरवरी)। राजस्थान जयपुर में वेलेंटाइन डे के दिन के एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शहर के फेमस मॉल में एक युवक ने महिला के पर तेजाब फेंक दिया।हालांकि इस घटना के बाद आरोपी शख्स को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी और पीड़ित महिला दोनों को लेकर हॉस्पिटल लेकर गई। जहां महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम परवीन बताया जा रहा है। आरोपी का नाम महबूब है। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही इलाके जयपुर के भट्टा बस्ती के रहने वाले रहने वाले हैं। महबूब ऑटो चलाने का काम करता है।
परवीन को जब महबूब ने जयपुर के ट्राइटन मॉल में देखा तो, वह उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश कर रहा था। परवीन ने जब इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर महबूब ने परवीन के उपर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद फौरन एक्शन लेते हुए झोटवाड़ा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। तेजाब फेंकते वक्त महबूब के हाथ पर भी तेजाब के कुछ बूंद पड़ गए थे, इसलिए उसको भी हॉस्पिटल ले जाया गया।