राजस्थान: अस्पताल मालिक ने ट्रेनी नर्स का रेप कर वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 5, 2020 05:51 IST2020-03-05T05:51:55+5:302020-03-05T05:51:55+5:30

नर्स का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर गत पांच माह में अनेकों बार दुष्कर्म किया। नीमराणा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Rajasthan: hospital owner raped trainee nurse several times and made video | राजस्थान: अस्पताल मालिक ने ट्रेनी नर्स का रेप कर वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया दुष्कर्म

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में एक निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ अस्पताल में ही काम करने वाली एक ट्रेनी नर्स ने बलात्कार करने का आरोप लगा है।आरोप है कि अस्पताल संचालक ने ट्रेनी नर्स के साथ दुष्कर्म का वीडियो बना लिया था और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया।

राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में एक निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ अस्पताल में ही काम करने वाली एक ट्रेनी नर्स ने बलात्कार करने का आरोप लगा है। आरोप है कि अस्पताल संचालक ने ट्रेनी नर्स के साथ दुष्कर्म का वीडियो बना लिया था और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नर्स का आरोप है कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर गत पांच माह में अनेकों बार दुष्कर्म किया। नीमराणा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नर्सिंग की ट्रेनिंग ली थी और उसके बाद नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में ट्रेनी नर्स के रूप में काम शुरू किया।

एक माह बाद ही अस्पताल मालिक अभिषेक ने उसे पीने के लिए दिये पेय में नशीला पदार्थ दे दिया। जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद अभिषेक ने अस्पताल के कमरे में उससे रेप किया और उसका वीडियो बनाया।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे कई बार रेप किया। आरोपी ने हर बार रेप के बाद वीडियो नष्ट करने की बात कही लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

आखिर पीड़िता को पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Web Title: Rajasthan: hospital owner raped trainee nurse several times and made video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे