राजस्थान: मुस्लिम लड़की से प्यार करने की वजह से दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार
By भारती द्विवेदी | Updated: July 26, 2018 09:23 IST2018-07-26T09:23:43+5:302018-07-26T09:23:43+5:30
इनदोनों ही आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूला है। जिसके बाद दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, फिर वहां से दोनों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

राजस्थान: मुस्लिम लड़की से प्यार करने की वजह से दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 जुलाई: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित युवक खेताराम भील की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। खबर के अनुसार, बाड़मेर जिले के भिंडे का पार गांव रहने वाला खेताराम एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था। जिसकी वजह से 20 जुलाई की रात उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने हत्या करने के बाद खेताराम की लाश को पास के ही खेत में फेंक दिया था। वहीं मृतक के भाई हीरा लाल ने इस हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग के अलावा ईटों का भी विवाद बताया है। हीरालाल का कहना है कि 15-20 लाख का ईट था, जिसे गांव के दंबग हथियाना चाहते थे।
वहीं मृतक के परिजनों द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पहले कुछ महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया था। फिर पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों पठाई खान और अनवर खान को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनदोनों ही आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूला है। जिसके बाद दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, फिर वहां से दोनों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
इस केस के बारे में बताते करते हुए बाड़मेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल का कहना है कि खेताराम की लाश को देखकर लग रहा था कि उसे हाथ-पैर बांधकर पीटा गया है। उसकी शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान थे। साथ ही गला घोंटने के भी सबूत मिले हैं। घटनास्थल और लाश देखकर लग रहा था कि उसने जान बचाने के लिए भागने की भी कोशिश की थी।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट