राजस्थान: PFI पूर्व जिला अध्यक्ष के फोन से मिले है 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड वाले नंबर, गिरफ्तार, राज्य इंटेलीजेंस विभाग को सौंपा गया मोबाइल

By आजाद खान | Published: July 8, 2022 11:26 AM2022-07-08T11:26:24+5:302022-07-08T11:45:26+5:30

पुलिस ने PFI के पूर्व जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है जिसके पास से कुछ पाकिस्तानी कोड वाले नंबर मिले है। इसके बाद पुलिस ने इस फोन को राज्य इंटेलीजेंस विभाग को सौंप दी है।

Rajasthan 10 Pakistani code numbers found PFI Abdul salam former district president cell arrested mobile handed state intelligence depart | राजस्थान: PFI पूर्व जिला अध्यक्ष के फोन से मिले है 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड वाले नंबर, गिरफ्तार, राज्य इंटेलीजेंस विभाग को सौंपा गया मोबाइल

राजस्थान: PFI पूर्व जिला अध्यक्ष के फोन से मिले है 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड वाले नंबर, गिरफ्तार, राज्य इंटेलीजेंस विभाग को सौंपा गया मोबाइल

Highlightsराजस्थान पुलिस को एक शख्स के पास से पाकिस्तानी कोड वाले नंबर मिले है। बताया जा रहा है कि आरोपी PFI का पूर्व जिला अध्यक्ष है जो पहले चुनाव भी लड़ चुका है। खबर के अनुसार, उसके पास से 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड वाले नंबर मिले है।

जयपुर: राजस्थान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसे फोन में कई पाकिस्तानी कोड वाले नंबर सेव मिले है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले नाकाबन्दी के दौरान एक शख्स को पकड़ा है। 

खबर के अनुसार, पुलिस ने जब आरोपी को पूछताछ के लिए रोका तो वह बहस करने लगा जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस को इस शख्स के पास से कई पाकिस्तानी नंबर मिले है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और जांच का काम आगे बढ़ाया गया है। 

क्या है पूरा मामला

एनबीटी की एक खबर के अनुसार, पुलिस द्वारा गिरफ्तारी आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम है। पुलिस को इसके पास से 10 से अधिक पाकिस्तानी कोड वाले टेलीफोन नंबर मिले है। बताया जा रहा है कि आरोपी अब्दुल सलाम 2018 में एसडीपीआई उम्मीदवार के तौर पर भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुका है। 

खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी कोड वाले इन नंबरों के मिलने के बाद पुलिस ने इसे राज्य इंटेलीजेंस विभाग को सौंप दी है। शांति भंग करने के आरोप पुलिस द्वारा अब्दुल सलाम सुभाष नगर थाना में गिरफ्तार हुआ था जिसके बाद उसे बाद में जेल भी भेज दिया गया है। 

पत्नी ने लगाया पुलिस पर आरोप

एनबीटी के हवाले से यह खबर सामने आई है कि इस गिरफ्तारी पर आरोपी अब्दुल सलाम की पत्नी ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। आरोपी के घर वालों ने उनकी तुरन्त रिहाई की मांग की है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन लोगों ने यह धमकी दी है कि वे अनशन पर बैठ जाएंगे। 
 

Web Title: Rajasthan 10 Pakistani code numbers found PFI Abdul salam former district president cell arrested mobile handed state intelligence depart

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे