Raigarh Crime News: ओ माय गॉड!, किसके घर किया चोरी, चोरी सामान के साथ नारायण सुर्वे की तस्वीर देखी और फिर..., छोटा सा ‘नोट’ चिपकाया, माफी मांगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 14:05 IST2024-07-16T11:35:25+5:302024-07-16T14:05:57+5:30

Raigarh Crime News: कविताओं में शहरी मजदूर वर्ग के संघर्षों को स्पष्ट रूप से दर्शाने वाले सुर्वे का 16 अगस्त 2010 को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

Raigarh Crime News Oh My God stolen valuables LED TV stolen Marathi writer house saw picture Narayan Surve stolen goods then Returned item pasted small note wall | Raigarh Crime News: ओ माय गॉड!, किसके घर किया चोरी, चोरी सामान के साथ नारायण सुर्वे की तस्वीर देखी और फिर..., छोटा सा ‘नोट’ चिपकाया, माफी मांगी

file photo

Highlightsसुर्वे की बेटी सुजाता और उनके पति गणेश घारे अब इस घर में रहते हैं। अपने बेटे के पास विरार गए थे और उनका घर 10 दिनों से बंद था।चोर घर में घुसा और एलईडी टीवी समेत कुछ सामान चुरा ले गया।

Raigarh Crime News: एक चोर को उस समय पछतावा हुआ जब उसे पता चला कि उसने एक प्रसिद्ध मराठी लेखक के घर से कीमती सामान चुराया था। पश्चाताप करते हुए चोर ने चुराया गया सामान लौटा दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चोर ने रायगढ़ जिले के नेरल में स्थित नारायण सुर्वे के घर से एलईडी टीवी समेत कीमती सामान चुराया था। मुंबई में जन्मे सुर्वे एक प्रसिद्ध मराठी कवि और सामाजिक कार्यकर्ता थे। अपनी कविताओं में शहरी मजदूर वर्ग के संघर्षों को स्पष्ट रूप से दर्शाने वाले सुर्वे का 16 अगस्त 2010 को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

सुर्वे की बेटी सुजाता और उनके पति गणेश घारे अब इस घर में रहते हैं। वह अपने बेटे के पास विरार गए थे और उनका घर 10 दिनों से बंद था। इसी दौरान चोर घर में घुसा और एलईडी टीवी समेत कुछ सामान चुरा ले गया। अगले दिन जब वह कुछ और सामान चुराने आया तो उसने एक कमरे में सुर्वे की तस्वीर और उन्हें मिले सम्मान आदि देखे। चोर को बेहद पछतावा हुआ।

पश्चाताप स्वरूप उसने चुराया गया सामान लौटा दिया। इतना ही नहीं, उसने दीवार पर एक छोटा सा ‘नोट’ चिपकाया, जिसमें उसने महान साहित्यकार के घर चोरी करने के लिए मालिक से माफी मांगी। नेरल पुलिस थाने के निरीक्षक शिवाजी धवले ने बताया कि सुजाता और उनके पति जब रविवार को विरार से लौटे तो उन्हें यह ‘नोट’ मिला।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीवी और अन्य वस्तुओं पर मिले उंगलियों के निशान के आधार पर आगे की जांच कर रही है। बचपन में माता-पिता को खो चुके सुर्वे मुंबई की सड़कों पर पले-बढ़े थे। उन्होंने घरेलू सहायक, होटल में बर्तन साफ ​​करने, बच्चों की देखभाल करने, पालतू कुत्तों की देखभाल, दूध पहुंचाने, कुली और मिल मजदूर के रूप में काम किया था। अपनी कविताओं के माध्यम से सुर्वे ने श्रमिकों के संघर्ष को बताने का प्रयास किया।

Web Title: Raigarh Crime News Oh My God stolen valuables LED TV stolen Marathi writer house saw picture Narayan Surve stolen goods then Returned item pasted small note wall

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे