उबर कैब में महिला पत्रकार के साथ मारपीट, पुलिस ने जांच की शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 26, 2018 14:00 IST2018-06-26T14:00:48+5:302018-06-26T14:00:48+5:30

उबर कैब में सफर करने वाली महिलाओं को सचेत करने वाली एक खबर सामने आई है।

Racist Slur, Hair Pulled: Mumbai Journalist Alleges Attack In Uber Cab | उबर कैब में महिला पत्रकार के साथ मारपीट, पुलिस ने जांच की शुरू

उबर कैब में महिला पत्रकार के साथ मारपीट, पुलिस ने जांच की शुरू

उबर कैब में सफर करने वाली महिलाओं को सचेत करने वाली एक खबर सामने आई है। ऐसा पहले देखा जा चुका है कि उबर में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार हुआ हो लेकिन अब जो हुआ है वह शर्मसार करने वाला है। 

खबर के अनुसार मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ उबर के शेयर कैब में मारपीट की गई है। पीड़ित पत्रकार उष्नोता पॉल ने इस पूरे घटाक्रम का ब्योरा ट्विटर के जरिए बताया है। वहीं, उबर की ओर से कहा गया है कि पत्रकार के अलावा दूसरी महिला देर से ड्रॉप किए जाने की वजह से गुस्से में थी और उसने ही पत्रकार से साथ मारपीट की है।

साथ ही उबर के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ये पूरी घटना काफी चिंताजनक है। आरोपी यात्री को ऐप पर ब्लॉक कर दिया गया है। इतना ही नहीं कहा गया है कि अगर मामले की पुलिस जांच की जरूरत होगी तो वो भी की जाएगी।



वहीं, का कहना है कि उसके बाल खींचकर तोड़ दिए और चेहरे पर भी घाव कर दिया। पत्रकार उष्नोता ने कहा है कि उन्होंने लोअर परेल पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उबर इंडिया ने आरोपी महिला की जानकारी देने से इनकार किया है। मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर महिला को जवाब दिया है और जांच कर रही है।

पीड़िता ने लिखा है कि आज सुबह मेरे साथ बहुत बुरा हुआ। मैंने उबर की पूल कैब ली थी,  कैब में एक महिला शुरू से ही गुस्से में थी। वह ड्राइवर पर चिल्लाने लगी और बोली कि उसने सबसे अधिक पैसा दिया है, फिर भी उसे सबसे अंत में ड्रॉप किया जा रहा है। जब मैंने बीचबचाव की कोशिश की तो मेरे साथ मारपीट की गई। महिला उष्नोता शांत हो गई तब भी आरोपी महिला उसे उकसाने की कोशिश करती रही और जब आरोपी की फोटो लेने की कोशिश की गई तो उसने फोन तोड़ देने की धमकी दी। 

फिलहाल सीसीटीवी के जरिए घटनाक्रम को जानने की कोशिश कर रही है। उबर ने ट्वीट कर रहा है कि वह मामले पर काम कर रही है और पीड़ित महिला से ईमेल पर संपर्क करेगी। वहीं, पीड़ित पत्रकार का कहना है कि अब वह कभी भी उबर कैब में सफर भी नहीं करेंगी।

Web Title: Racist Slur, Hair Pulled: Mumbai Journalist Alleges Attack In Uber Cab

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे