Punjab Police: जर्मनी में 487 किग्रा कोकीन की तस्करी, बेअंत और सुखदीप सिंह अरेस्ट, डीजीपी गौरव यादव ने कहा- अमेरिका में रहने वाला मनदीप है मास्टरमांइड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 11, 2024 18:56 IST2024-08-11T18:55:02+5:302024-08-11T18:56:56+5:30

Punjab Police: सिमरनजोत सिंह को 16 जून को एक किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए दो स्थानीय मादक पदार्थ तस्करों बेअंत सिंह और सुखदीप सिंह से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

Punjab Police Smuggling 487 kg cocaine in Germany Beant Singh Sukhdeep Singh arrest DGP Gaurav Yadav said Mandeep Singh mastermind lives in America | Punjab Police: जर्मनी में 487 किग्रा कोकीन की तस्करी, बेअंत और सुखदीप सिंह अरेस्ट, डीजीपी गौरव यादव ने कहा- अमेरिका में रहने वाला मनदीप है मास्टरमांइड

सांकेतिक फोटो

Highlightsतलाश कर रहे सिमरनजोत सिंह संधू के खिलाफ अपनी ओर से मामला दर्ज किया था। अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सरगना जर्मनी में मादक पदार्थ से संबंधित कई अपराधों में वांछित बताया। भारत और यूरोपीय देशों में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाई। 

Punjab Police:पंजाब पुलिस ने जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन की तस्करी से संबंधित मामले में मुख्य आरोपी को केंद्रीय एजेंसियों के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिमरनजोत सिंह को 16 जून को एक किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए दो स्थानीय मादक पदार्थ तस्करों बेअंत सिंह और सुखदीप सिंह से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने फिलहाल अमेरिका में रहने वाले मनदीप सिंह नामक व्यक्ति और कथित तौर पर मनदीप के निर्देश पर पंजाब में हेरोइन खरीदने वालों की तलाश कर रहे सिमरनजोत सिंह संधू के खिलाफ अपनी ओर से मामला दर्ज किया था।

डीजीपी ने संधू को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सरगना जर्मनी में मादक पदार्थ से संबंधित कई अपराधों में वांछित बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में चला है कि संधू ने भारत और यूरोपीय देशों में मादक पदार्थों की तस्करी में प्रमुख भूमिका निभाई। 

Web Title: Punjab Police Smuggling 487 kg cocaine in Germany Beant Singh Sukhdeep Singh arrest DGP Gaurav Yadav said Mandeep Singh mastermind lives in America

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे