पंजाब पुलिस ने पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापा मारा

By भाषा | Published: August 28, 2020 01:54 PM2020-08-28T13:54:19+5:302020-08-28T13:54:19+5:30

पूर्व डीजीपी के खिलाफ इस साल मई में मामला दर्ज किया गया था।

Punjab Police raids former DGP Sumedh Saini's residence in Chandigarh | पंजाब पुलिस ने पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापा मारा

फाइल फोटो.

Highlightsसैनी तथा छह अन्य के खिलाफ मुल्तानी के भाई पलविंदर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। अदालत ने 21 अगस्त को पंजाब पुलिस को सैनी के खिलाफ इस मामले में हत्या का आरोप जोड़ने की इजाजत दी थी।

पंजाब पुलिस के दल ने यहां राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुमेध सिंह सैनी के घर पर शुक्रवार तड़के छापा मारा। छापेमारी 1991 में सैनी पर चंडीगढ़ में हुए एक आतंकी हमले के बाद एक व्यक्ति के लापता होने के सिलसिले में दर्ज मामले में की गई। अधिकारियों ने बताया कि सैनी अपने आवास पर नहीं मिले।

चंडीगढ़ औद्योगिक एवं पर्यटन निगम के कनिष्ठ अभियंता रहे बलवंत सिंह मुल्तानी की गुमशुदगी के सिलसिले में पूर्व डीजीपी के खिलाफ इस साल मई में मामला दर्ज किया गया था। मोहाली के रहने वाले मुल्तानी को सैनी पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पुलिस ने पकड़ा था। प्राथमिकी के मुताबिक 1991 में घटना के वक्त सैनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे।

सैनी तथा छह अन्य के खिलाफ मुल्तानी के भाई पलविंदर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। छापेमारी से एक दिन पहले मोहाली की एक अदालत ने इस मामले में सैनी की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था। अदालत ने 21 अगस्त को पंजाब पुलिस को सैनी के खिलाफ इस मामले में हत्या का आरोप जोड़ने की इजाजत दी थी। गुमशुदगी के इस मामले में सह-आरोपी चंडीगढ़ पुलिस के दो अधिकारी सरकारी गवाह बन गए थे। 

Web Title: Punjab Police raids former DGP Sumedh Saini's residence in Chandigarh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब