Punjab: iPhone के चक्कर में दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर, शव के किए टुकड़े

By अंजली चौहान | Updated: April 2, 2025 15:31 IST2025-04-02T15:26:56+5:302025-04-02T15:31:01+5:30

Punjab: अपना 17वां जन्मदिन मनाने के बाद नवजोत सिंह दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गए लेकिन कभी वापस नहीं लौटे।

Punjab Friend murdered 17-Year-Old boy over iPhone cuts body into pieces | Punjab: iPhone के चक्कर में दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर, शव के किए टुकड़े

Punjab: iPhone के चक्कर में दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर, शव के किए टुकड़े

Punjab: पंजाब के पटियाला में हत्या का ऐसा घिनौना मामला सामने आया है जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग लड़के का कत्ल उसके ही अपने दोस्तों ने कर दिया। कातिलों ने कत्ल के बाद शव के टुकड़े कर दिए। पुलिस के अनुसार, नवजोत सिंह का 17वां जन्मदिन था और वह जन्मदिन मनाने के बाद दोस्तों संग गया था। 25 मार्च को अपने जन्मदिन के एक दिन बाद नवजोत घर से यह कहकर निकला कि वह दोस्तों के साथ हरिद्वार जा रहा है। लेकिन बाद में उसने अपने माता-पिता को फोन करके बताया कि वह हरिद्वार नहीं गया है, बल्कि घर लौट रहा है।

उसी रात पुलिस को रेलवे स्टेशन पर एक शव मिलने की सूचना मिली। शव पेट से दो हिस्सों में फटा हुआ मिला। छाती पर कई कट के निशान थे। शव की पहचान नहीं हो सकी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने शव की पहचान के लिए पूरे गांव में पोस्टर लगाए। इस बीच, 30 मार्च को अपने बेटे की तलाश में हरजिंदर सिंह हमारे पास आया।" 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नवजोत की हत्या उसके दोस्त अमनजोत ने उसके पास मौजूद आईफोन 11 को लेकर की थी।

नवजोत का मोबाइल अमनजोत से बरामद किया गया, जिसे गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। सिंह परिवार को घटना के बारे में बताने वाले एक अन्य लड़के ने आरोप लगाया कि अमनजोत ने उसे अपराध में सहयोगी बनने के लिए 1,000 रुपये दिए थे। लड़के, जिसकी पहचान उजागर नहीं की जा सकती, को कथित तौर पर अमनजोत को शव को रेलवे ट्रैक पर रखने में मदद करने के लिए धमकाया गया था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। इस बीच, नाबालिग के परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

Web Title: Punjab Friend murdered 17-Year-Old boy over iPhone cuts body into pieces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे