जुड़वा बच्ची के जन्म के महज 2 घंटे बाद दादी ने अस्पताल से उठाकर नहर में फेंका, पिता ने भी दिया इस घिनौनी हरकत में साथ

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 27, 2019 10:51 IST2019-09-27T10:51:46+5:302019-09-27T10:51:46+5:30

पुलिस ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को बच्ची की मां द्वारा शिकायत करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

Punjab bathinda Woman Allegedly Dumps Twin Granddaughters, 2 arrested | जुड़वा बच्ची के जन्म के महज 2 घंटे बाद दादी ने अस्पताल से उठाकर नहर में फेंका, पिता ने भी दिया इस घिनौनी हरकत में साथ

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबेटे का भी कहना है कि उसे और बेटियां नहीं चाहिए। महिला की इस घिनौनी हरकत में उसके बेटे ने भी पूरा साथ दिया है।

पंजाब के भटिंडा में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने केन्द्र सरकार की बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ अभियान की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। भंटिडा की रहने वाली 65 साल की महिला ने अपने बेटे की दो जुड़वा बच्चियों को जन्म के दो घंटे बाद ही उठाकर नहर में फेंक दिया था। महिला के बेटे की पहले से ही ग्यारह और तीन साल की दो बेटियां हैं। महिला का कहना है कि उसे अपने घर में और बेटी नहीं चाहिए। उसे उम्मीद थी कि उसके घर इस बार पोते का जन्म होगा। घटना गुरुवार (26 सितंबर) की है। महिला की इस घिनौनी हरकत में उसके बेटे ने भी पूरा साथ दिया है। बेटे का भी कहना है कि उसे और बेटियां नहीं चाहिए। 

पुलिस ने महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का नाम मलकित कौर है और आरोपी बेटे का नाम बलजिन्द्र सिंह (35 साल) है। ये लोग भटिंडा के बहमान दीवाना गांव के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को बच्ची की मां द्वारा शिकायत करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। 

बता दें कि अपने देश में इस तरह की कई घटनाएं हर दिन सामने आती है, जब बेटे की चाह में बेटियों को मार दिया जाता है। भारत में ऐसी मान्यता है कि बेटा ही अपने माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा बन सकता है। 

Web Title: Punjab bathinda Woman Allegedly Dumps Twin Granddaughters, 2 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब