Pune Road Rage Video: पुणे में कार सवार दंपति पर हमला, 6 लोगों ने पति-पत्नी से की मारपीट; 3 गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: April 22, 2025 15:32 IST2025-04-22T15:31:55+5:302025-04-22T15:32:58+5:30

Pune Road Rage Video: अधिकारी ने बताया, "सड़क जाम कर रहे दोपहिया वाहन सवारों पर व्यक्ति ने हॉर्न बजाया। इससे गुस्साए लोगों ने दंपत्ति की कार रोकी और व्यक्ति पर हमला कर दिया।

Pune Road Rage Video Couple attacked in car in Pune 6 people beat up husband and wife 3 arrested | Pune Road Rage Video: पुणे में कार सवार दंपति पर हमला, 6 लोगों ने पति-पत्नी से की मारपीट; 3 गिरफ्तार

Pune Road Rage Video: पुणे में कार सवार दंपति पर हमला, 6 लोगों ने पति-पत्नी से की मारपीट; 3 गिरफ्तार

Pune Road Rage Video: महाराष्ट्र के पुणे शहर में रोड रेज मामले में छह लोगों ने कपल पर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि पाषाण सर्किल के पास  हुई घटना में लोगों ने कपल की कार में तोड़फोड़ की और कपल की पिटाई की। इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

एक अधिकारी ने बताया कि घटना 18 अप्रैल को देर रात पाषाण इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दंपत्ति डिनर के बाद घर लौट रहे थे और पाषाण सर्किल इलाके में पहुंचे थे, तभी उन्होंने दोपहिया वाहन सवारों को सचेत करने के लिए हॉर्न बजाया। 

अधिकारी ने बताया, "सड़क जाम कर रहे दोपहिया वाहन सवारों पर व्यक्ति ने हॉर्न बजाया। इससे गुस्साए लोगों ने दंपत्ति की कार रोकी और उस व्यक्ति पर हमला किया, और उसका एक साथी भी उनके साथ शामिल हो गया। बीच-बचाव करने की कोशिश करने पर महिला पर भी हमला किया गया।"

पति को गंभीर चोटें आईं और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि उसकी पत्नी को अंदरूनी चोटें आईं। चतुरशृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित केतकी भुजबल और अमलदेव पीवीके रमन दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद रात करीब 11 बजे मुकुंद नगर से घर लौट रहे थे। जब वे पाषाण सर्किल इलाके से गुजर रहे थे, तो उनकी कार को दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने बार-बार रोका, जो कथित तौर पर शराब के नशे में थे।

Web Title: Pune Road Rage Video Couple attacked in car in Pune 6 people beat up husband and wife 3 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे