दक्षिण अफ्रीका में कार लूटते समय भारतीय मूल की लड़की का किया मर्डर, विरोध में उतरे हजारों लोग

By भाषा | Updated: May 29, 2018 09:59 IST2018-05-29T09:40:14+5:302018-05-29T09:59:58+5:30

इस घटना के बाद समुदाय के 3,000 से अधिक सदस्य चैट्सवर्थ थाना के बाहर एकत्र हुये और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की।

Protests in South Africa over death of Indian origin girl in botched car hijacking | दक्षिण अफ्रीका में कार लूटते समय भारतीय मूल की लड़की का किया मर्डर, विरोध में उतरे हजारों लोग

Protests in South Africa|Indian girl killed in car hijacking l Johannesburg protest

जोहानिसबर्ग, 29 मईः दक्षिण अफ्रीका में कार लूटने की घटना के दौरान भारतीय मूल की नौ वर्षीय बच्ची की मंगलवार को हुई हत्या के विरोध में डरबन के भारतीय उपनगर चैट्सवर्थ में लोगों ने प्रदर्शन किया। लड़की सादिया सुखराज अपने पिता के साथ कार से स्कूल जा रही थी। उसी समय तीन सशस्त्र लोगों ने उनका पीछा किया और बच्ची सहित कार लेकर फरार हो गये।

पीछा किये जाने के दौरान अपहर्ताओं और समुदाय के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी की। इस दौरान अपहर्ताओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लड़की गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल मिली और एक अपहर्ता भी मृत मिला।

बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। दूसरे अपहर्ता को पकड़ लिया गया, जबकि तीसरा अपहर्ता बच निकलने में सफल रहा। इस घटना के बाद समुदाय के 3,000 से अधिक सदस्य चैट्सवर्थ थाना के बाहर एकत्र हुये और तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की।

इस बीच पीड़िता के परिवार द्वारा कल किये जाने वाले अंतिम संस्कार की तैयारी को लेकर होने वाले प्रदर्शन की आशंका को देखते हुये पुलिस और समुदाय के नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

English summary :
Protests in South Africa: Nine Year old Indian Origin girl killed in a botched car hijacking, leading to angry protests by the community members in the Indian township of Chatsworth .


Web Title: Protests in South Africa over death of Indian origin girl in botched car hijacking

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे