शराब के आदी पिता बहराइच यादव ने बेच दी जमीन, पुत्र विनोद से झगड़ा कर कुल्हाड़ी से काट डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2025 19:47 IST2025-09-08T19:46:13+5:302025-09-08T19:47:04+5:30

Prayagraj: अपर पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोरांव थाना अंतर्गत अहिवीपुर के ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के लालजी उर्फ बहराइच यादव ने शराब के नशे में बीती रात बड़े बेटे विनोद कुमार यादव (25) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

Prayagraj Alcohol-addicted father Bahraich Yadav sold land quarreled his son Vinod Kumar Yadav killed him axe up police | शराब के आदी पिता बहराइच यादव ने बेच दी जमीन, पुत्र विनोद से झगड़ा कर कुल्हाड़ी से काट डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतक के पिता लालजी यादव शराब के आदी हैं और उन्होंने अपनी जमीन बेच दी थी।मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अभियुक्त लालजी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Prayagraj: प्रयागराज जिले के गंगा नगर में सोरांव थाना अंतर्गत ग्राम अहिवीपुर में जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद में रविवार की रात एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। अपर पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) पुष्कर वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह सोरांव थाना अंतर्गत अहिवीपुर के ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के लालजी उर्फ बहराइच यादव ने शराब के नशे में बीती रात अपने बड़े बेटे विनोद कुमार यादव (25) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर मौके पर पहुंचे सोरांव थाना प्रभारी और एसीपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में पाया कि मृतक के पिता लालजी यादव शराब के आदी हैं और उन्होंने अपनी जमीन बेच दी थी।

वर्मा ने बताया कि जमीन बेचने को लेकर लालजी यादव और उनके बड़े बेटे विनोद यादव के बीच कल रात विवाद हुआ और लालजी यादव ने शराब के नशे में अपने बेटे विनोद पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अभियुक्त लालजी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

Web Title: Prayagraj Alcohol-addicted father Bahraich Yadav sold land quarreled his son Vinod Kumar Yadav killed him axe up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे