प्रतापगढ़ः कार-डंपर में टक्कर?, 5 की मौत और 2 घायल, भागने के प्रयास में राहगीरों और मोटरसाइकिल को रौंदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 26, 2025 16:10 IST2025-03-26T16:09:34+5:302025-03-26T16:10:25+5:30
Pratapgarh: दुर्घटना में घायल फाइनेंसकर्मी सुंदरम पाण्डेय (26) और उसके साथी रामबाबू (30) को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नीरज सरोज (23), विजय सरोज (25) और विशाल गौतम (25) ने प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

file photo
Pratapgarh:उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर थाना रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम एक अनियंत्रित डंपर की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। रानीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बुधवार को बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने रानीगंज कस्बा से गुजरने के दौरान एक कार को टक्कर मार दी और उसके बाद भागने के प्रयास में रानीगंज पावर हाऊस के निकट राहगीरों और मोटरसाइकिल को रौंदता हुआ पेड़ से जा टकराया। उन्होंने बताया कि लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सिंह के अनुसार, इस दुर्घटना में घायल फाइनेंसकर्मी सुंदरम पाण्डेय (26) और उसके साथी रामबाबू (30) को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नीरज सरोज (23), विजय सरोज (25) और विशाल गौतम (25) ने प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि कार सवार राधेश्याम यादव (50) और उसकी बेटी आरती यादव (25) का एसआरएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस यहां मरने वाले दो लोगों के शव का पोस्टमार्टम करा रही है, जबकि प्रयागराज में तीन मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। डंपर चालक पुलिस की हिरासत में है। दुर्घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मध्य प्रदेश के रीवा में कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार के नहर में गिर जाने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह हादसा गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव में मंगलवार रात लगभग नौ बजे हुआ। अधिकारी ने कहा, ‘‘कार में पांच लोग सवार थे। यह जिस रास्ते से गुजर रही थी, वहां पुलिया के निर्माण के कारण यात्रा मार्ग में बदलाव किया गया था।
हालांकि, कार दूसरे मार्ग की ओर जाने के बजाय सीधे चलते हुए नहर में जा गिरी।’’ उन्होंने कहा कि हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि दो अन्य घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अस्पताल के उपाधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि कृष खटीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राज खटीक और राजीव राजीव रजक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। त्रिपाठी ने कहा कि हादसे में घायल दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों की हालत गंभीर है।