बलरामपुर (उप्र), जिले के पचपेड़वा थाने में तैनात सिपाही को रिश्वत मांगने पर निलंबित कर दिया गया है और आरोपी सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दिए गया है।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पचपेड़वा थाने में तैनात सिपाही राजकपूर एक व्यकित से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था जिसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली गई।
शिकायत के आधार पर सिपाही को निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी से कराई जा रही है। आरोपी सिपाही थाने से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।