दाती महाराज समेत अन्य तीन लोगों से पुलिस ने की लंबी पूछताछ, आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 27, 2018 03:50 AM2018-06-27T03:50:57+5:302018-06-27T03:50:57+5:30

दाती महाराज ने इस मामले में इन तीनों व्यक्तियों पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था। इन सभी से चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई।  

police Questions Men Accused By Daati Maharaj Of "Framing" Him In Rape Case | दाती महाराज समेत अन्य तीन लोगों से पुलिस ने की लंबी पूछताछ, आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर

दाती महाराज समेत अन्य तीन लोगों से पुलिस ने की लंबी पूछताछ, आरोपियों ने खुद को बताया बेकसूर

नई दिल्ली, 27 जून: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बलात्कार के मामले में स्वयंभू बाबा दाती महाराज और तीन अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की गई। दाती महाराज ने इस मामले में इन तीनों व्यक्तियों पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था। इन सभी से चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई।  पुलिस ने बताया कि दाती महाराज और तीन अन्य लोगों से अलग-अलग पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार तीनों ने इस मामले में खुद को बेकसूर बताया है।

मंगलवार को ही दिल्ली की एक अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस को जमकर फटकार लगाते हुए पूछा था कि सर्च वारंट जारी होने के बावजूद भी दाती महाराज की गिरफ्तारी अब तक क्यूं नहीं हुई है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दो टूक कहा है कि वो मामले में मुस्तैदी दिखए और तेजी लाए। दाती महाराज के मामले में पुलिस के ढीले रवैये के चलते अदालत ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी क्राइम) को दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि वे इस मामले पर निगरानी रखें और कोर्ट में सुनवाई से पहले हर हफ्ते इस केस में हो रही प्रगति का ब्योरा लें। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को करेगी।

ये भी पढ़ें: कॉलेज सेक्स स्कैंडल मामला: महिला प्रोफेसर की आवाज की जांच के लिए अदालत ने दी अनुमति

बता दें कि इससे पहले पाली में दाती महाराज के आश्रम में राज्य महिला आयोग की टीम ने कई अनियमितताएं पाई थी। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बीते शनिवार इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि पाली आश्रम में चल रहे स्कूल और कॉलेजों में सभी नियमों का उल्लंघन किया गया है।जांच के दौरान महिला आयोग ने पाया कि संस्थान के पंजीकरण का नवीनीकरण पिछले तीन साल से नहीं हुआ है। वहां निवास कर रहीं महिला विद्यार्थियों के बारे में इस तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं है कि वे कहां से ताल्लुक रखती हैं।

ये भी पढ़ें: शैलजा हत्याकांड: आरोपी मेजर हांडा 4 दिन के लिए पुलिस हिरासत में, मेरठ से हुई गिरफ्तारी

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने 22 जून को दाती महाराज से 5 घंटे तक पूछताछ की थी। जांच टीम ने सुबह 10 बजे से पूछताछ का सिलासिला शुरू किया था। खबरों की माने तो पूछताछ के दौरान दाती महाराज रोने लगे। सवाल-जवाब को वीडियो रिकॉर्डिग कराई गई है। क्राइम ब्रांच दाती महारजा के जवाब से संतुष्ट नहीं है। दाती महाराज ने पूछताछ के दौरान ये कहा है कि वो नागा साधु हैं, वो किसी से संबंध नहीं बना सकते है।
 

Web Title: police Questions Men Accused By Daati Maharaj Of "Framing" Him In Rape Case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे