यूपी के कासगंज में शराब माफिया का पुलिस दल पर हमला, सिपाही की मौत, दारोगा घायल

By अनुराग आनंद | Updated: February 10, 2021 07:13 IST2021-02-10T07:10:12+5:302021-02-10T07:13:29+5:30

उत्तर प्रदेश के कासगंज में बिकरू कांड कू तर्ज पर अपराधियों ने एक घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक सिपाही की मौत हो गई है।

Police mafia attacked police team in Kasganj, UP; soldier killed, policeman injured | यूपी के कासगंज में शराब माफिया का पुलिस दल पर हमला, सिपाही की मौत, दारोगा घायल

कासगंज में यूपी पुलिस दल पर जानलेवा हमला (फाइल फोटो)

Highlightsदरोगा अशोक कुमार और आरक्षी देवेंद्र नगला धीमर गांव में एक वांछित अपराधी की तलाश में गए थे।यहां पहले से घात लगा कर बैठे शराब माफिया के लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया।

कासगंज: कासगंज जिले में मंगलवार देर रात वांछित शराब माफिया को वारंट तामील कराने गए पुलिस दल पर हुए प्राणघातक हमले में एक सिपाही की मौत हो गई तथा दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने संवाददाताओं को बताया, "आज शाम को सिढ़पुरा थाने के दरोगा अशोक कुमार और आरक्षी देवेंद्र नगला धीमर गांव में एक वांछित अपराधी की तलाश में गए थे वहां दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है, जिसमें हमारे साथी सिपाही देवेंद्र शहीद हो गए।"

योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए-

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतक सिपाही के परिजन को 50 लाख रुपए और एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की है।

अपराधी को वारंट की तामील कराने गए दारोगा व सिपाही पर हमला-

मुख्यमंत्री लगातार इस घटना की लगातार निगरानी रख रहे हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायल दारोगा अशोक कुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वह सिपाही देवेंद्र के साथ मोती नामक अपराधी को वारंट की तामील कराने गए थे तभी उसके साथियों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का निर्देश, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य हो-

इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब व सख्त कार्रवाई की जाए।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Police mafia attacked police team in Kasganj, UP; soldier killed, policeman injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे