युवती की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में कहा-मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए...
By भाषा | Updated: October 19, 2022 15:49 IST2022-10-19T15:48:02+5:302022-10-19T15:49:22+5:30
उत्तर प्रदेशः थाना न्यूरिया के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रोहित कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के भौरियाई गांव के रहने वाले नरेंद्र (30) ने आठ अक्टूबर को कथित तौर पर एक युवती और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पीलीभीत: पीलीभीत में एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक की आत्महत्या के कई दिन बाद एक वीडियो सामने आने पर इसका खुलासा हुआ है। उक्त वीडियो में युवक ने युवती और उसके परिवार वालों पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।
थाना न्यूरिया के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रोहित कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के भौरियाई गांव के रहने वाले नरेंद्र (30) ने आठ अक्टूबर को कथित तौर पर एक युवती और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने युवती, उसके पिता और भाई समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ ने कहा कि सामने आए वीडियो की भी जांच होगी। पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार प्रभु ने पत्रकारों को बताया कि थाना न्यूरिया क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या की थी।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि वीडियो और सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, नरेंद्र के पिता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव की एक लड़की और उसके परिजन उनके बेटे पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे और इतना ही नहीं युवती जबरन नरेंद्र के साथ रह रही थी।
तहरीर के अनुसार, युवती और उसके परिवार की प्रताड़ना से परेशान होकर नरेंद्र ने आठ अक्टूबर को आत्महत्या कर ली। तहरीर में सेवाराम ने कहा है कि 11 अक्टूबर को नरेंद्र के कमरे से सुसाइड नोट और वीडियो मिले थे, जिससे हमें पता चला कि उसने आत्महत्या क्यों की।
तहरीर के मुताबिक युवक ने आत्महत्या करने से ठीक पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार युवती और उसके घरवालों को बताया है। पुलिस के अनुसार, युवक ने वीडियो में कहा है, ''उसने (युवती) मुझे अपने हुस्न के जाल में फंसा लिया।
मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वह मेरे पीछे पड़ी थी। मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा कि मैंने उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। मेरी उससे शादी भी नहीं हुई है। पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना। उसके परिवार से समझौता नहीं करना... मैं आत्महत्या कर रहा हूं।''