पीलीभीतः नेपाल से दिल्ली लाकर कई बार रेप, आरोपी ने बड़े भाई से शादी करवाई, 3 सगे भाइयों फिरोज, चंगेज और अमजद खान, तीनों की मां और मामा रंगीला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 16:59 IST2024-09-11T16:59:00+5:302024-09-11T16:59:57+5:30
पुलिस के अनुसार पूरनपुर के एक युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने नेपाल से युवती को दिल्ली ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

सांकेतिक फोटो
पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लायी गयी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पूरनपुर के एक युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने नेपाल से युवती को दिल्ली ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
इसके बाद, युवती की अपने बड़े भाई से शादी करवा दी। पुलिस के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद भी उसको शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया गया और उसके दोनों देवरों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की ओर से सोमवार देर शाम दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया।
पूरनपुर कोतवाली के पुलिस निरीक्षक (अपराध) गजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित नेपाली युवती की शिकायत के आधार पर पूरनपुर निवासी तीन सगे भाइयों फिरोज खान, चंगेज खान और अमजद खान, तीनों की मां और उसके मामा रंगीला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 352 (शांति भंग के लिए जानबूझकर अपमान), 351(3) (गंभीर चोट पहुंचाना),115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 76 (महिला को निर्वस्त्र करने के लिए बाध्य करना और हमला करना) के तहत मामला पंजीकृत किया है। सिंह ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय महिला को 13 साल पहले नेपाल से रोजगार का झांसा देकर भारत लाया गया और बाद में उसे जबरन शादी के लिए मजबूर कर धर्मांतरण करवा दिया गया। पीड़िता ने हाल ही में हिंदू संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन के खिलाफ आयोजित एक स्थानीय बैठक में अपनी आपबीती सुनाई।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाते हुए उससे दोस्ती की और उसे रोजगार का झांसा देकर भारत ले आया। भारत में आने के बाद उसे बार-बार यौन उत्पीड़न और धमकियों का सामना करना पड़ा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।