गोरखपुर में पेट्रोल पम्प प्रबन्धक की हत्या कर 11 लाख रुपये लूटे, मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
By भाषा | Updated: November 18, 2019 15:59 IST2019-11-18T15:59:15+5:302019-11-18T15:59:15+5:30
गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के प्रबन्धक आनंद स्वरूप मिश्रा से 11.22 लाख रुपये लूटे गए हैं।

गोरखपुर में पेट्रोल पम्प प्रबन्धक की हत्या कर 11 लाख रुपये लूटे, मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने एक पेट्रोल पम्प प्रबन्धक की गोली मारकर हत्या करने के बाद 11 लाख रुपये लूट लिये। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बेलीपार थाना क्षेत्र स्थित मेहरौली पेट्रोल पम्प के प्रबन्धक आनंद स्वरूप मिश्रा 11.22 लाख रुपये जमा करने के लिये अपने साथी सुनील सिंह के साथ मोटरसाइकिल से महावीर छपरा इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा की ओर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने मिश्रा पर पीछे से गोलियां चला दीं और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गये। श्रीवास्तव ने बताया कि गोली स्वरूप के सीने और पैर पर लगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके साथ सुनील को हल्की चोटें आयी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।