असम में दो युवकों को पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क पर आधी रात को जमकर मचाया उत्पात
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 11, 2018 09:32 IST2018-06-11T08:38:22+5:302018-06-11T09:32:30+5:30
Assam Protest Update: बताया जा रहा है कि सड़क पर उतरे लोग उग्र हो गए और गई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को शांत करवाया।

Assam Protest Update| Assam Protest Highlights| Assam Protest News in Hindi
दिफू (असम), 11 जूनः असम के कार्बी आंगलांग जिले में चोर होने के शक में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए। इधर, बीती रात इस हत्याकांड को लेकर लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई।
बताया जा रहा है कि सड़क पर उतरे लोग उग्र हो गए और गई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए। मामला बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को शांत करवाया।
वहीं, गुवाहाटी से मिली एक खबर के अनुसार गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज के पास बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए और उन्होंने व्यस्त आरजी बरुआ रोड को करीब तीन घंटे के लिए जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी कार्बी आंगलोंग जिले में गत शुक्रवार को दो युवकों की पीट पीटकर हत्या किये जाने के मामले में त्वरित न्याय की मांग कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज किया।
आपको बता दें, दो युवकों की 'बच्चा चोर' होने के संदेह में पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामले को लेकर मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दे दिए हैं कि कहीं इसमें पुलिस की ओर से कोई लापरवाही तो नहीं बरती गई। जांच का आदेश इन खबरों के आने के बाद दिया गया कि एक 'पुलिसकर्मी' को घटना का वीडियो बनाते हुए देखा गया।
आदेश में कहा गया है कि कार्बी आंगलोंग जिले के उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त जुनुमोनी सोनोवाल को जांच का जिम्मा सौंपा है। अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि खाकी पहने एक व्यक्ति को, जिसके पुलिसकर्मी होने का संदेह है, घटना का वीडियो क्लिप बनाते देखा गया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!