पटनाः महिलाओं और युवतियों में आजकल ब्यूटी पार्लर में जाकर सजने संवरने का ट्रेंड बढ़ा है, लेकिन अगर आप पार्लर जा रही हैं तो सावधान हो जाइए. बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में छापेमारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है.
ब्यूटी पार्लर में सजने-संवरने गई महिलाओं-लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर लेकर ब्यूटीशियन उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड व अन्य लड़कों को दे देती थी. इसके बाद उसका ब्वॉयफ्रेंड या अन्य लड़के उन तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर उन लड़कियों और महिलाओं को भेजकर ब्लैकमेल करते थे.
पुलिस ने पार्लर की एक ब्यूटीशियन के मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ब्यूटी पार्लर के अंदर चोरी-छिपे महिलाओं की ऐसी फोटो खींची जाती थीं. पटना के सुलतानगंज थाना इलाके के पत्थर की मस्जिद के समीप दानिया ब्यूटी पार्लर में यह खेल चल रहा था.
जब कुछ महिलाओं को पता चला तो महिलाओं के परिजन पार्लर में पहुंचे और ब्यूटीशियन व उसके ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ लिया. इतने में पुलिस को खबर मिल गई. पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी दोनों आरोपितों को लेकर थाने तक गये. इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ब्यूटीशियन और उसके ब्वॉयफ्रेंड रजनीश के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं.
सुलतानगंज थानेदार शेर सिंह यादव के मुताबिक दोनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. जबकि पार्लर की संचालक शबन्नम खान फरार हो गई है. फरार संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार इस पार्लर में महिलाओं-लडकियों की आपत्तिजनक तस्वीर लिए जाने की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी.
स्थानीय लोगों और ब्यूटी पार्लर के ओनर के बीच इसे लेकर कई बार बहस भी हो चुकी है. लेकिन ऐसी घटना होने के बाद भी पार्लर में आने वाली महिलाएं उसकी शिकायत पुलिस में नहीं कर पा रही थी. वहीँ एक पीडिता ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज कराई.
सूत्रों के अनुसार जिस ब्यूटीशियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वह बेहद शातिर है. महिलाओं को शक न हो, लिहाजा ब्यूटीशियन फेशियल करते वक्त उनके चेहरे पर क्रीम लगाकर उनसे कहती थी-आंखें बंद कीजिये मैडम. इसके बाद चुपके से महिलाओं की तस्वीर खींच ली जाती थी. इसके बाद उसे अपने ब्वॉयफ्रेंड रजनीश को भेज देती थी.
वहीं तस्वीर मिलते ही रजनीश खुद और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महिलाओं-लड़कियों को ब्लैकमेल करने में जुट जाते थे. इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस टीम इस मामले की हर पहलु पर जांच कर रही है.
रजनीश का मोबाइल व उसके कॉल डीटेल रिकॉड को खंगाला जा रहा है. इसके लिये पुलिस एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है. वह किन लोगों से बात करता था और वाट्सएप किनके संपर्क में था? इन सभी पहलुओं पर पुलिस तफ्तीश करेगी. इससे संबंधित अन्य लोगों व पार्लर मालिक के गतिविधियों की जांच भी की जा रही है.