पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन और कार में टक्कर, इंजन के साथ एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई CAR, पति, पत्नी और बेटी की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: July 18, 2020 16:09 IST2020-07-18T16:09:05+5:302020-07-18T16:09:05+5:30

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है पटना के रहने वाले दंपति अपनी बेटी के साथ धरहरा जा रहे थे.

Patna-Ranchi Janshatabdi Special train car passengers killed crossing the railway tracks Patna-Gaya section bihar | पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन और कार में टक्कर, इंजन के साथ एक किलोमीटर तक घसीटती चली गई CAR, पति, पत्नी और बेटी की मौत

गाड़ी का पिछला हिस्सा उड़कर पास की झाडियों में जा गिरा. ट्रेन के कार से टकराने पर भयानक आवाज हुई. इस दौरान ट्रेन भी पूरी तरह हिल गई. (file photo)

Highlightsपटना की तरफ से पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.मृतक की पहचान पटना के रहने वाले सुमित कुमार, उनकी पत्नी नीलिमा देवी के रूप में की गई है. वहीं इस हादसे में उनकी बेटी की भी मौके पर ही मौत हो गई है. ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो ही गई.

पटनाः बिहार में पटना-गया रेलखंड पर आज सुबह पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस व कार के टकरा जाने से चार लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गई.

यह घटना पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के नजदीक धरहरा के पास अवैध रेलवे क्रासिंग पार करते समय एक कार पटना-रांची जनशताब्दी की चपेट में आ गई. इसमें सवार युवक, पत्नी और बेटी के अलावा परिवार के अन्य लोगों के साथ ससुराल पोठही जा रहा था.

वहीं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है पटना के रहने वाले दंपति अपनी बेटी के साथ धरहरा जा रहे थे.

तभी अवैध क्रासिंग को पार करने के दौरान कार का पिछला चक्का ट्रैक में फंस गया. उसी वक्त पटना की तरफ से पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक की पहचान पटना के रहने वाले सुमित कुमार, उनकी पत्नी नीलिमा देवी के रूप में की गई है. वहीं इस हादसे में उनकी बेटी की भी मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन दुर्घटना हो ही गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद जोर धमाके की आवाज दूर गांव तक गई. गाड़ी का पिछला हिस्सा उड़कर पास की झाडियों में जा गिरा. ट्रेन के कार से टकराने पर भयानक आवाज हुई. इस दौरान ट्रेन भी पूरी तरह हिल गई.

आवाज सुन आसपास के लोग दौडे़. उन्‍होंने बोलेरो सवार लोगों को तत्‍काल मदद दी, लेकिन चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. बोलेरो में कितने लोग सवार थे, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पास के ही धरहरा के सुरेन्द्र सिंह की बेटी, दामाद और नाती की मौके पर मौत हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार गाड़ी दिल्‍ली में निबंधित है. गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनकी बेटी ब्रेभो कुमारी (3 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

यह परिवार धरहरा गांव से अपने घर पटना के बोरिंग रोड लौट रहा था कि रास्‍ते में हादसा हो गया. धरहरा में सुरेंद्र बिहारी सिंह का ससुराल था. स्वजनों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि नदवां स्टेशन के पास हादसा हुआ है.

रेलवे ट्रैक पर अचानक आई कार से ट्रेन की टक्कर हुई है. उनके अनुसार जहां दुर्घटना हुई है, वहां कोई रेलवे फाटक नहीं है. वहां ग्रामीणों ने अपने स्तर से रास्ता बना दिया है. घटना-स्थल पुनपुन स्टेशन से पांच किमी और पटना जंक्शन से करीब 20 किमी दूर है.

Web Title: Patna-Ranchi Janshatabdi Special train car passengers killed crossing the railway tracks Patna-Gaya section bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे