पटना पुलिस ने किया बडे़ रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक दर्जन महिला-पुरुष

By एस पी सिन्हा | Updated: August 19, 2021 19:56 IST2021-08-19T19:56:05+5:302021-08-19T19:56:51+5:30

होटल के कमरे से पुलिस ने दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आपत्तिजनक स्थिति में थे. गिरफ्तार लोगों में 5 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं.

Patna Police busted racket dozen men and women found in objectionable position | पटना पुलिस ने किया बडे़ रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक दर्जन महिला-पुरुष

संरक्षण में सेक्स रैकेट के इस धंधे को काफी लंबे समय से चलाया जा रहा था.

Highlightsपुलिस इन सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.पुलिस उसके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.पुलिस ने होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में सेक्स रैकेट के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के होटल दयाल में बीते कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसका खुलासा पटना पुलिस ने किया है.

होटल के कमरे से पुलिस ने दर्जनभर लोगों को गिरफ्तार किया है, जो आपत्तिजनक स्थिति में थे. गिरफ्तार लोगों में 5 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जाता है कि पुलिस उसके पूरे गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.

पुलिस ने होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके संरक्षण में सेक्स रैकेट के इस धंधे को काफी लंबे समय से चलाया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांधी मैदान इलाके में स्थित एक होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. अक्सर लड़के-लड़कियों का यहां आना-जाना लगा रहता है.

देह व्यापार के धंधे की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मौके से कमरे के अंदर बंद लड़के-लड़कियों को रंगे हांथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि सभी सेक्स वर्कर बंगाल से ताल्लुक रखने वाली है, जो राजधानी पटना में एक्जीविशन रोड स्थित इस होटल में देहव्यापार के धंधे को चला रही थी.

पकड़ी गई सेक्स वर्करों के पास से कई आपत्तिजनक सामानों को पुलिस ने बरामद किया है. पकडे गए लोगों के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है. गिरफ्तार होटल संचालक से भी सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है. आखिरकार ये सब कब से चल रहा था.

Web Title: Patna Police busted racket dozen men and women found in objectionable position

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे