पटनाः सुहागरात के दिन दुल्हन ने दुल्हा को चप्पलों से पीटा, वर और वधू पक्ष ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: April 27, 2022 20:05 IST2022-04-27T20:05:15+5:302022-04-27T20:05:58+5:30

सेवानिवृत रेल अधिकारी विजय सिंह, उनकी पत्नी और बेटे रोहित का आरोप है कि धरने पर बैठी बहू और उनके परिजनों ने घर की बिजली काट दी है.

Patna honeymoon bride beat groom chappals accuse each other bihar police case | पटनाः सुहागरात के दिन दुल्हन ने दुल्हा को चप्पलों से पीटा, वर और वधू पक्ष ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप, जानिए पूरा मामला

लड़के के परिजनों की मानें तो स्मिता ने सुहागरात में ही रोहित की पिटाई कर दी थी.

Highlights घटना के बाद दुल्‍हन अपने माता-पिता के साथ दूल्‍हे के घर के सामने धरना पर बैठ गई है.स्मिता की शादी रोहित के साथ बडे़ ही धूमधाम के साथ हुई थी.शादी के चार महीने बाद ही ससुरालवालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर थाने इलाके से एक  हैरान कर देने वाले घटना सामने आई है, जिसमें वर पक्ष के लोगों ने दुल्हन पर आरोप लगाया है कि उसने सुहागरात में अपने पति की चप्पलों से पिटाई कर दी है. जबकि वधू पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुरालवालों ने उन्‍हें घर से बाहर निकाल दिया है.

इस घटना के बाद दुल्‍हन अपने माता-पिता के साथ दूल्‍हे के घर के सामने धरना पर बैठ गई है. बताया जाता है कि स्मिता की शादी रोहित के साथ बडे़ ही धूमधाम के साथ हुई थी. स्मिता का आरोप है कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज में बहुत कुछ दिया, लेकिन शादी के चार महीने बाद ही ससुरालवालों ने उसे जबरन घर से निकाल दिया.

जबकि लड़के के परिजनों की मानें तो स्मिता ने सुहागरात में ही रोहित की पिटाई कर दी थी. पिछले दो दिनों से चल रहे इस फैमिली ड्रामा पुलिस तक पहुंच चुका है. राजीवनगर थाने की पुलिस रोहित के घर के बाहर कैंप कर रही है. दोनों पक्ष के लोग अपनी बात पर अड़े हुए हैं. मुहल्ले के लोग दोनों पक्ष को समझाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है.

वर और वधू पक्ष के लोग अपनी बात पर अडे़ हुए हैं। बहू का कहना है कि वह अपने ससुराल में रहना चाहती है, लेकिन ससुराल के लोग उसे रखने को तैयार नहीं हैं. इधर, सेवानिवृत रेल अधिकारी विजय सिंह, उनकी पत्नी और बेटे रोहित का आरोप है कि धरने पर बैठी बहू और उनके परिजनों ने घर की बिजली काट दी है, जिससे इस भयंकर गर्मी में उन्हें पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है.
 

Web Title: Patna honeymoon bride beat groom chappals accuse each other bihar police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे